10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी समाजशास्त्र विभाग शफ्टि होगा : कुलपति

पीजी समाजशास्त्र विभाग शिफ्ट होगा : कुलपति पीजी समाजशास्त्र विभाग में जुटे 200 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थी, बांटे अनुभवलाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि पीजी समाजशास्त्र विभाग को अन्य जगह शिफ्ट किया जायेगा. इस विभाग को आधारभूत संरचना के साथ सुसज्जित किया जायेगा. यह विभाग […]

पीजी समाजशास्त्र विभाग शिफ्ट होगा : कुलपति पीजी समाजशास्त्र विभाग में जुटे 200 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थी, बांटे अनुभवलाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि पीजी समाजशास्त्र विभाग को अन्य जगह शिफ्ट किया जायेगा. इस विभाग को आधारभूत संरचना के साथ सुसज्जित किया जायेगा. यह विभाग कई वर्षों से उपेक्षित रहा है. कुलपति शुक्रवार को विभाग में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति समाजशास्त्रियों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है. आज समाज को सही दिशा दिखाने की आवश्यकता है. इसमें इस विभाग के विद्यार्थियों व शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. कार्यक्रम को रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया. विभागाध्यक्ष डॉ विनीता सिंह ने आगंतुकों का स्वागत कर विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया. पूर्ववर्ती विद्यार्थी महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार, प्रणव कुमार बब्बू, डॉ भीम प्रभाकर, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रीता सिन्हा आदि ने अनुभव बांटे. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. जनजातीय नृत्य व गीत प्रस्तुत किये गये. मांदर और ढोल बजाये. संचालन निक्की टोप्पो व रश्मि गुप्ता ने किया. इस कार्यक्रम में डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश, डॉ सुरेंद्र पांडेय, विनोद नारायण सहित लगभग 200 विद्यार्थी, शिक्षक, रिसर्च स्कॉलर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें