जलवायु परिवर्तन औद्योगिक विकास की देन : सरयू राय फोटो : कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांची खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि मौसम परिवर्तन समाजिक और प्राकृतिक वातावरण में गहरा असर डाल रहा है. जलवायु परिवर्तन हमारे कृषि, जल एवं प्राकृतिक संपदाओं को सीधा प्रभावित कर रहा है. जलवायु परिवर्तन को सही रखना हम सभी का कर्त्तव्य है. इसके लिए सबको सहयोग करना होगा. वे गुरुवार को सत्येन्द्र नारायण सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन औद्योगिक विकास की देन है और प्रकृति ने हमें कई बार चेतावनी दी है. हम इस चेतावनी से सबक नहीं लिये, तो आनेवाले समय में मनुष्य के लिए भयावह होगी. हमें जल और प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने का कोई हक नहीं है. नावार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एस मंडल ने नावार्ड द्वारा किये गये जलवायु परिवर्तन कार्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन मानव जाति के लिए खतरे की घंटी है. नावार्ड जलवायु संंरक्षण के लिए अनेकों कार्यक्रम कर रहा है. क्लाइमेट स्मार्ट एग्रिकल्चर एप्रौच कार्यान्वित किया है, जिसके तहत खाद्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन के ऊपर काम किया जा रहा है. जलवायु परिवर्तन को लेकर सचेत रहना होगाएचएस गुप्ता (आइएफएस, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जेटीडीएस) ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से सचेत रहना होगा. इसमें किसी भी प्रकार के छेड़छाड़ से बचना होगा. जलवायु परिवर्तन से कृषि पर काफी असर हो रहा है. रांची में पहले चाय की खेती होती थी, जो अब नहीं होती है. औद्याोगिक कांति के कारण गरमी बढ़ी है. डॉ अशोक घोष (प्रोफेसर इंचार्ज, एएन कॉलेज, पटना) ने कहा कि जलवायु हमेशा चेतावनी देते रहती है. हमें प्राकृतिक संपदा को बचाकर रखने की जरूरत है. डॉ एलएन भगत (पूर्व कुलपति, रांची विवि) ने कहा कि कृषि के लिए जलवायु बहुत ही महत्वपूर्ण है. यदि समय पर बारिश नहीं हुई, तो कृषि पर खराब प्रभाव पड़ता है. डॉ वदूद, (बिरसा कृषि विवि. रांची) ने कहा कि जलवायु परिवर्त्तन के कारण कृषि क्षेत्र पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. कहीं अधिक गरमी तो कहीं अधिक बारिश हो रही है. उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने और जल संरक्षण करने की बात कही. डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव (पूर्व उप कुलपति रांची विवि) ने ग्रीन हाउस पर चर्चा करते हुए उनके गुण-दोष पर जानकारियां दी. संस्थान के अध्यक्ष प्रो. एनपी सिंह ने कहा जलवायु हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करती है. सेमिनार में प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. संगीता कुमारी, प्रो केडी पांडेय, प्रो. संदीप कुमार शर्मा, प्रो निरंजन कुमार, प्रो डीके राय, मनोज कुमार, ज्योर्तिमय चौधरी, विनय कुमार, प्रो तनवीर आलम, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थीं.
जलवायु परिवर्तन औद्योगिक विकास की देन : सरयू राय
जलवायु परिवर्तन औद्योगिक विकास की देन : सरयू राय फोटो : कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांची खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि मौसम परिवर्तन समाजिक और प्राकृतिक वातावरण में गहरा असर डाल रहा है. जलवायु परिवर्तन हमारे कृषि, जल एवं प्राकृतिक संपदाओं को सीधा प्रभावित कर रहा है. जलवायु परिवर्तन को सही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement