महिला उत्पीड़न के कई मामले सामने आये लाइफ रिपोर्टर @ रांची झारखंड राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 17 मामलों की सुनवाई हुई. अधिकतर मामले रांची, रामगढ़, खूंटी और लोहरदगा के थे़ इसमें अधिकतर पति से पीड़ित मामले आये. कई आरोपियों को आयोग के समक्ष उपस्थित हाेने का आदेश दिया गया है. …………….केस एक पति भाग गया अमेरिका पतरातू की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति अपनी जिम्मेदारियों को छोड़ अमेरिका भाग गया है़ बच्चे के साथ वह मायके में रह रही है. उसने बताया कि शादी के पहले से ही पति का अवैध संबध उसकी चचेरी भाभी से था़ आयोग ने आरोपी को हाजिर होने का आदेश दिया है़ …………………….केस दो पति नहीं रहना चाह रहा है साथ एक युवती ने आरोप लगाया कि प्रेमी ने पहले मंदिर में शादी की. अब साथ रहना नहीं चाहता है, जबकि प्रेमी की हाेटल मैनेजमेंट की पढ़ाई उसने ही कंप्लीट करायी है. युवती टॉपर छात्रा रही है. रांची में दोनों साथ रहते थे. केस तीन पिता पर यौन शोषण का आरोप रांची की एक युवती ने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है़ आयोग को बताया कि जब वह पांचवीं कक्षा में थी, तभी यौन शोषण का शिकार बनी थी. इधर, पिता और परिवारवालों ने आरोप को गलत बताया है. युवती अभी लॉज में रहती है.
महिला उत्पीड़न के कई मामले सामने आये
महिला उत्पीड़न के कई मामले सामने आये लाइफ रिपोर्टर @ रांची झारखंड राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 17 मामलों की सुनवाई हुई. अधिकतर मामले रांची, रामगढ़, खूंटी और लोहरदगा के थे़ इसमें अधिकतर पति से पीड़ित मामले आये. कई आरोपियों को आयोग के समक्ष उपस्थित हाेने का आदेश दिया गया है. …………….केस एक पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement