17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने मनाया स्थापना दिवस

रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. ओसीसी कंपाउंड स्थित जिला कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराने के बाद मिठाइयां बांटी गयीं. समारोह में समाजवाद के उद्देश्य और आदर्श के लिए शहादत देनेवाले हजारों लोगों को लाल सलाम किया गया. जिला सचिव चंद्रिका राम ने कहा कि देश की […]

रांची: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. ओसीसी कंपाउंड स्थित जिला कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराने के बाद मिठाइयां बांटी गयीं. समारोह में समाजवाद के उद्देश्य और आदर्श के लिए शहादत देनेवाले हजारों लोगों को लाल सलाम किया गया.

जिला सचिव चंद्रिका राम ने कहा कि देश की वर्तमान आर्थिक एवं राजनीतिक परिस्थिति पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.

एक ओर केंद्र की यूपीए सरकार ने जनता को भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी में डूबा दिया है, दूसरी ओर भाजपा कॉरपोरेट घरानों के बल पर देश को अराजक स्थिति में ले जाने के लिए देश में घूम-घूम कर सत्ता के लिए प्रचार कर रही है. क्षेत्रीय पार्टियां स्थानीयता, भाषा आदि की नीति से सत्ता में भागीदारी के लिए प्रयासरत हैं. राज्य सरकार के मंत्रियों में एकमत नहीं है. प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हैं. श्री राम ने कार्यकर्ताओं को चुनाव से पहले जनता के बीच जाकर इन पार्टियों के बारे में बताने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें