Advertisement
32 साल बाद भी नहीं मिली ग्रेच्युटी व पेंशन
रांची: हजारीबाग के रामलाल महतो मंदिर में रह कर किसी तरह जिंदगी गुजार रहे हैं. 32 वर्ष पहले वह सेवानिवृत्त हुए थे. पथ निर्माण विभाग, हजारीबाग में कार्यरत थे. पर सेवानिवृत्ति की इतनी लंबी अवधि के बाद भी आज तक उन्हें ग्रेच्युटी और पेंशन का लाभ नहीं मिला. मंगलवार को वह मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र […]
रांची: हजारीबाग के रामलाल महतो मंदिर में रह कर किसी तरह जिंदगी गुजार रहे हैं. 32 वर्ष पहले वह सेवानिवृत्त हुए थे. पथ निर्माण विभाग, हजारीबाग में कार्यरत थे. पर सेवानिवृत्ति की इतनी लंबी अवधि के बाद भी आज तक उन्हें ग्रेच्युटी और पेंशन का लाभ नहीं मिला. मंगलवार को वह मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र (सूचना भवन) में पहुंचे. सीधी बात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने भी मामले को गंभीरता से लिया. पथ निर्माण विभाग हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि रामलाल महतो को यथाशीघ्र नियमित तौर पर सेवानिवृत्ति लाभ के भुगतान की व्यवस्था की जाये.
35 वर्ष की नौकरी : रामलाल महतो ने बताया कि वह पथ निर्माण विभाग हजारीबाग (एनएच-33) में करीब 35 वर्षों तक कार्यरत थे. 1982 में सेवानिवृत्त हुए. पर 32 वर्ष के बाद भी उन्हें ग्रेच्युटी और पेंशन का लाभ नहीं दिया गया है. उन्होंने इसकी शिकायत विभागीय कार्यालय हजारीबाग में कई बार की.पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वह एक मंदिर में रह कर अपना जीवन गुजार रहे हैं.
नौकरी संबंधी सरकारी दस्तावेज हो गया है गुम : मुख्यमंत्री ने जब इस संबंध में हजारीबाग के उपायुक्त से पूछा तो बताया गया कि रामलाल की नौकरी से संबंधित सरकारी दस्तावेज गुम हो गये हैं. इस कारण पेंशन स्वीकृत नहीं की गयी. उन्हें फिलहाल औपबंधिक पेंशन दी जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने अविलंब सचिव से बात कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रामलाल महतो को ग्रेच्युटी और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement