सिटी एसपी ने बताया कि प्रमोद महतो हत्याकांड में शामिल उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए हटिया एएसपी प्रशांत आंनद ने एक टीम का गठन किया था. टीम में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, दारोगा विमल कुमार और बिरेंद्र कुमार को शामिल किया गया था. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास से अभिराम महतो को गिरफ्तार किया है. अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस इस मामले में पहले उग्रवादी कार्तिक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पूछताछ के दौरान उसने पीएलएफआइ के कई उग्रवादियों के बारे में जानकारी दी थी.
Advertisement
प्रमोद हत्याकांड: उग्रवादी संजय लोहरा गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने बिरसा चौक के समीप सम्राट गिरोह के समर्थक और ईंट-बालू के सप्लायर प्रमोद महतो हत्याकांड में पीएलएफआइ के उग्रवादी संजय लोहरा को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी बिरसा चौक के समीप से हुई है. वह कर्रा थाना क्षेत्र के तिलमी गांव का रहनेवाला है. रांची: पुलिस ने उग्रवादी के पास से […]
पुलिस की टीम ने बिरसा चौक के समीप सम्राट गिरोह के समर्थक और ईंट-बालू के सप्लायर प्रमोद महतो हत्याकांड में पीएलएफआइ के उग्रवादी संजय लोहरा को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी बिरसा चौक के समीप से हुई है. वह कर्रा थाना क्षेत्र के तिलमी गांव का रहनेवाला है.
रांची: पुलिस ने उग्रवादी के पास से नाइन एमएम की एक पिस्टल, चार गोली, एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद कर ली हैं. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. उसने यह भी बताया कि प्रमोद हत्याकांड में पीएलएफआइ के उग्रवादी कार्तिक महतो, हरिहर महतो, अखलेश उर्फ अमित, सूरज उर्फ सूरजा महतो, तिलेश्वर गोप के अलावा उसकी बहन सरिता भी शामिल रही थी. घटना के दिन सभी एक साथ बोलेरो में थे. घटना के बाद सभी एक साथ भाग निकले. अभिराम महतो बोलेरो चला रहा था. उसने पुलिस को बताया कि सम्राट गिरोह और पीएलएफआइ के उग्रवादियों के बीच पहले से वर्चस्व काे लेकर विवाद है. प्रमोद ने पीएलएफआइ के उग्रवादी हरिहर महतो के रिश्तेदार कार्तिक के नाम पर खूंटी बाजार का ठेका लिया था. उसे रास्ते से हटाने के लिए भी उसकी हत्या कर दी गयी. यह जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी किशोर कौशल ने दी.
सिटी एसपी ने बताया कि प्रमोद महतो हत्याकांड में शामिल उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए हटिया एएसपी प्रशांत आंनद ने एक टीम का गठन किया था. टीम में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, दारोगा विमल कुमार और बिरेंद्र कुमार को शामिल किया गया था. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास से अभिराम महतो को गिरफ्तार किया है. अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस इस मामले में पहले उग्रवादी कार्तिक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पूछताछ के दौरान उसने पीएलएफआइ के कई उग्रवादियों के बारे में जानकारी दी थी.
अखिलेश को मिली है संगठन की जिम्मेवारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में पीएलएफआइ के उग्रवादी दिनेश साहू के मारे जाने के बाद संगठन की जिम्मेवारी अखिलेश उर्फ अमित को सौंपी गयी है. वह वर्तमान में एरिया कमांडर के पद पर है. दिनेश साहू अपने पिता की हत्या का बदला सम्राट गिरोह के अपराधियों से लेना चाहता था. उसकी मौत के बाद सम्राट गिरोह के लोगों से बदला लेने की जिम्मेवारी अमित उर्फ अखिलेश को मिली है.
ब्यूटी पार्लर चलाती है उग्रवादी की प्रेमिका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरिता उग्रवादी सूरज की प्रेमिका है. दोनों साथ-साथ बाइक में घूमते हैं. वह संगठन का काम संभालने के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर भी चलाती है. उसका एक ब्यूटी पार्लर डोरंडा थाना क्षेत्र में और दूसरा कर्रा थाना क्षेत्र में है. घटना के दिन सरिता इसलिए बोलेरो में साथ थी, ताकि युवती के बैठे होने की वजह से पुलिस बोलेरो को चेक न करें और घटना के बाद उग्रवादी आराम से भाग निकलें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement