एम्स के काॅर्डियो थोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के विशेषज्ञ चिकित्सक रिम्स में आकर ऑपरेशन करेंगे़ हार्ट सर्जरी के लिए फैकेल्टी को प्रशिक्षित भी करने का काम भी करेंगे़ रिम्स प्रबंधन एम्स से भी कम कीमत पर सर्जरी के प्रयास में है.
Advertisement
रिम्स : 15 हजार रुपये में होगी ओपेन हार्ट सर्जरी
रांची: राज्य के हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है़ रिम्स में हार्ट का ऑपरेशन 15 हजार रुपये में होने की उम्मीद है, क्योंकि एम्स में इसी दर पर ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है़ रिम्स प्रबंधन ने एम्स के रेट कांट्रेक्ट काे अपनाया है़ ऐसे में हृदय रोगियों को हार्ट सर्जरी में भी […]
रांची: राज्य के हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है़ रिम्स में हार्ट का ऑपरेशन 15 हजार रुपये में होने की उम्मीद है, क्योंकि एम्स में इसी दर पर ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है़ रिम्स प्रबंधन ने एम्स के रेट कांट्रेक्ट काे अपनाया है़ ऐसे में हृदय रोगियों को हार्ट सर्जरी में भी एम्स के अनुसार ही पैसा देना होगा.
एम्स के काॅर्डियो थोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के विशेषज्ञ चिकित्सक रिम्स में आकर ऑपरेशन करेंगे़ हार्ट सर्जरी के लिए फैकेल्टी को प्रशिक्षित भी करने का काम भी करेंगे़ रिम्स प्रबंधन एम्स से भी कम कीमत पर सर्जरी के प्रयास में है.
एम्स में 52 हजार रुपये होता है अधिकतम खर्च
एम्स में ओपेन हार्ट सर्जरी का अधिकतम खर्च 52 हजार रुपये है़ वहीं वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए 90 हजार रुपये खर्च करना पड़ता है़ वहीं निजी अस्पतालों में आेपन हार्ट सर्जरी के लिए दो से ढाई लाख रुपये तक खर्च करना पड़ता है़ जबकि वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए दो से तीन लाख रुपये खर्च करने पड़ते है़ एम्स में बीपीएल मरीजों को मुफ्त में ऑपरेशन किया जाता है़ रिम्स भी इसी तर्ज पर ओपेन हार्ट सर्जरी शुरू करना चाहता है़.
एम्स ऐसे करेगा सहयोग
रिम्स में सीटीवीएस को एम्स की टीम दो तरह से सहयोग करेगा़ रिम्स के चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टॉफ को एम्स में भेज कर या रिम्स में वहां के विशेषज्ञ चिकित्सक आकर प्रशिक्षित करेंगे़ शुरू में एम्स के सीटीवीएस के विशेषज्ञ चिकित्सक आकर ऑपरेशन करेंगे़ फॉलोअप का जिम्मा यहां के चिकित्सकों पर होगा़
एम्स में ओपेन हार्ट सर्जरी 15 से 52 हजार रुपये में होती है़ वाल्व रिप्लेसमेंट 90 हजार रुपये में होता है़ अब रिम्स प्रबंधन को तय करना होगा कि कितना पैसा लेना है़ सीटीवीएस विभाग खुल जाने से राज्य के गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा ही़
डॉ शिव कुमार चौधरी, प्रोफेसर एम्स सीटीवीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement