10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां इनकी मरजी से ही उठता है कोयला

रांची : सीसीएल की चार कोलियरियों में बिना स्थानीय युवकों के आदेश के न तो कोई कोयला उठा सकता है और न ही अपनी गाड़ी चला सकता है. वहां के युवकों नें ‘परिसीमन’ के नाम पर एक स्थानीय कमेटी बना रखी है. किसी भी कोयला उपभोक्ता या व्यावसायिक वाहन चलानेवालों को इनकी अनुमति लेनी पड़ती […]

रांची : सीसीएल की चार कोलियरियों में बिना स्थानीय युवकों के आदेश के न तो कोई कोयला उठा सकता है और न ही अपनी गाड़ी चला सकता है. वहां के युवकों नें ‘परिसीमन’ के नाम पर एक स्थानीय कमेटी बना रखी है. किसी भी कोयला उपभोक्ता या व्यावसायिक वाहन चलानेवालों को इनकी अनुमति लेनी पड़ती है. कोयले की कीमत भी इनकी मौखिक अनुमति से ही तय होती है. इस कारण इन चार कोलियरियों के कोयले की कीमत आसपास की कोलियरियों से कम है. इससे राज्य सरकार के साथ-साथ कंपनी को भी नुकसान हो रहा है. मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है.
क्या है मामला : सीसीएल के बीएंडके के कारो और खासमहल तथा कथारा के जरंगडीह और गोविंदपुर में यह खेल चलता है. यहां फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट (एफएसए) के अतिरिक्त इ-अॉक्शन के माध्यम से कोयले की बिक्री होती है. इ-ऑक्शन से जिस कोयले की बिक्री होती है, उसका उठाव ट्रकों से होता है. परिसीमन लागू करने वाले युवकों ने तय कर रखा है कि किसकी गाड़ी कहां चलेगी. 17 साल से एक कोलियरी में सहाय इंटरप्राइजेज की गाड़ी चल रही थी. इसे रोक दिया गया. इस मुद्दे को लेकर सहाय इंटरप्राइजेज ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर दी है. इसी तरह की याचिका रामविलास साव ने भी दायर कर रखी है. इसमें सीसीएल प्रबंधन को भी पार्टी बनाया गया है.
एसपी द्विवेदी और एसडीओ भुवनेश के समय लगी थी रोक : कुलदीप द्विवेदी जब बोकारो के एसपी और भुवनेश कुमार सिंह बेरमो के एसडीओ थे, तब इस पर रोक लगी थी. कोयला उपभोक्ताओं की शिकायत पर इन लोगों ने स्थानीय युवकों पर कार्रवाई भी की थी. युवकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. युवकों से वार्ता के दौरान प्रशासन ने कहा था कि संस्था को निबंधित करा लें. इस पर युवक तैयार नहीं हुए थे.
क्या है अभी कोयले की कीमत : खासमहल, कारो, जरंगडीह और गोविंद के आसपास के इलाकों में कोयले की कीमत 6200 से 6500 रुपये प्रति टन है. कारो में स्टीम कोयले की कीमत 4400 तथा चूर कोयले की कीमत 3100 रुपये प्रति टन है. खासमहल में 4600 और 4000 रुपये कीमत है. जारंगडीह में केवल चूर कोयला है, इसकी कीमत 4400 रुपये है. गोविंदपुर में केवल स्टीम कोयला है, इसकी कीमत 4450 रुपये के आसपास है. चारों कोलियरियों में इ-अॉक्शन से करीब 60 हजार टन कोयले की बिक्री होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें