Advertisement
टूट कर फिर से नया बनेगा डिस्टलरी पुल
रांची. कोकर डिस्टलरी पुल को तोड़ कर नये सिरे से यहां पुल बनाया जायेगा. फिलहाल पुल दो हिस्से में है. पुल के एक हिस्से को चार साल पहले बनाया गया था. इसकी स्थिति काफी अच्छी है , फिर भी इसे तोड़ दिया जायेगा. पुराने व नये दोनों पुलों को तोड़ कर करीब 20 मीटर चौड़ा […]
रांची. कोकर डिस्टलरी पुल को तोड़ कर नये सिरे से यहां पुल बनाया जायेगा. फिलहाल पुल दो हिस्से में है. पुल के एक हिस्से को चार साल पहले बनाया गया था. इसकी स्थिति काफी अच्छी है , फिर भी इसे तोड़ दिया जायेगा. पुराने व नये दोनों पुलों को तोड़ कर करीब 20 मीटर चौड़ा पुल बनाया जायेगा. नये पुल को तोड़ कर बनाने के मामले में सवाल खड़ा होने लगा है. कहा जा रहा है कि आखिर पुल की स्थिति बेहतर है, तो इस पार्ट को क्यों तोड़ा जा रहा है. अगर पुल बनाना ही है, तो पुराने हिस्से पर निर्माण होना चाहिए. नये हिस्से को तोड़ कर बनाने से सरकार की बड़ी राशि पानी में जायेगी.
ऊंचा नहीं है, इसलिए टूटेगा : सबसे दिलचस्प बात है कि पुल को ऊंचा करने के लिए इसे तोड़ा जा रहा है. विभागीय अभियंता कहते हैं कि पुल की ऊंचाई कम है, इसलिए तोड़ कर इसे ज्यादा ऊंचा किया जायेगा. आसपास के लोगों ने कहा कि पुल की ऊंचाई बिल्कुल सही है. ऐसा नहीं है कि पानी इसके ऊपर बहता है. लोगों ने कहा कि बिना प्लानिंग के एक पार्ट को बना दिया गया. तब ऊंचाई नहीं देखी गयी. अब उसे तोड़ने की तैयारी हो रही है.
डायवर्सन से कैसे होगा आना-जाना : पुल बनाने के पहले डिस्टलरी पर आवागमन के लिए डायवर्सन बनाये जा रहे हैं. मिट्टी भर कर सड़क बनायी गयी है. लोगों का कहना है कि बरसात आने पर इस पर चलना मुश्किल हो जायेगा. ट्रैफिक के हिसाब से डायवर्सन काफी संकीर्ण बनाया गया है. ऐसे में दुर्घटना की संभावना भी अधिक होगी. ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement