Advertisement
चर्च कांप्लेक्स में 12, तो रोस्पा टावर में निकली 14 फीट जगह
रांची : राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में जल्द ही रांची नगर निगम अपनी पार्किंग पॉलिसी लागू करेगा. पॉलिसी लागू किये जाने को लेकर रांची नगर निगम ने अपने अभियंताओं से इस सड़क की मापी करायी. मापी के दौरान कई ऐसी चीजें सामने आयी, जिसके बारे में शहरवासियों को जानकारी तक नहीं थी. […]
रांची : राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में जल्द ही रांची नगर निगम अपनी पार्किंग पॉलिसी लागू करेगा. पॉलिसी लागू किये जाने को लेकर रांची नगर निगम ने अपने अभियंताओं से इस सड़क की मापी करायी.
मापी के दौरान कई ऐसी चीजें सामने आयी, जिसके बारे में शहरवासियों को जानकारी तक नहीं थी. मापी के दौरान पायी गयी इस गड़बड़ी पर नगर निगम के अभियंताओं ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है.
चर्च कांप्लेक्स की पार्किंग पर निगम का होगा कब्जा : निगम के अभियंताओं द्वारा की गयी इस मापी में चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने के पार्किंग स्थल पर 12 फीट जगह रांची नगर निगम का निकला है. ये वही जगह है, जिसका उपयोग कांप्लेक्स प्रबंधन अपने पार्किंग स्थल के रूप में करता था. लेकिन, अब नगर निगम इस स्थान को अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है. निगम अब इस जगह को ऑरेंज पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करेगा.
रोस्पा टावर में मापी के दौरान निगम ने पाया कि यहां के सामने का पूरा पार्किंग स्थल जिसे कांप्लेक्स प्रबंधन अपना बता रहा है, उसे नगर निगम को गिफ्ट डीड के रूप में दिया गया है. इसलिए अब नगर निगम इस भूमि को अपने कब्जे में लेने की तैयारी में है. यहां मापी के दौरान किनारे-किनारे गोलाकार में बनाये गये दुकान भी अवैध पाये गये हैं.
सिर्फ बेसमेंट में हो पार्किंग
निगम की इस मापी में मेन रोड स्थित होंडा शोरूम के बगल की बहुमंजिली इमारत के बेसमेंट में भी पार्किंग स्थल पाया गया है. जबकि पूर्व में यहां आनेवाले वाहन को सड़क पर ही पार्क कराया जाता था. नगर आयुक्त ने इस संबंध में आदेश दिया है कि बेसमेंट का उपयोग केवल पार्किंग के लिए हो. अगर इसे बंद रखा गया या किसी कारण से इसमें पार्किंग करने से लोगों को रोका गया, तो निगम विधिसम्मत कार्रवाई करेगा.
रांची. नगर निगम का जन सुविधा केंद्र चार दिनों तक बंद रहेगा. जन सुविधा केंद्र को सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के लिए बंद किया गया है. एक बार सारी चीजें अपडेट होने के बाद बुधवार से यह केंद्र पूर्व की भांति खुल जायेगा.
रांची. रांची नगर निगम व जिला प्रशासन के तत्वावधान में हर रविवार को महात्मा गांधी मार्ग में होनेवाले राहगीरी कार्यक्रम के समय में इस सप्ताह फेरबदल किया गया है. रविवार को यह कार्यक्रम सुबह छह बजे से 8.30 बजे तक चलेगा. निगम ने यह कदम रविवार को शहर में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं को देखते हुए उठाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement