Advertisement
आदिवासियों को भूमिहीन बनाने की साजिश : मरांडी
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन कौड़ी के भाव में अडाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों को देकर इन्हें भूमिहीन बनाने की साजिश रच रही है रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. राज्य में सबसे अधिक विस्थापन आदिवासियों का […]
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन कौड़ी के भाव में अडाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों को देकर इन्हें भूमिहीन बनाने की साजिश रच रही है
रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. राज्य में सबसे अधिक विस्थापन आदिवासियों का हुआ है. सरकार आदिवासियों की जमीन कौड़ी भाव में अडाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों को देकर इन्हें भूमिहीन बनाने का षडयंत्र रच रही है.
श्री मरांडी शनिवार को झारखंड विकास आदिवासी मोरचा के राजभवन मार्च को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड की पहचान आदिवासियों से है. आदिवासियों के विकास के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है.
पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासियों के आवाज को दबाना चाहती है. इसका विरोध आदिवासियों को एक मंच पर आकर करना चाहिए. धरना को डॉ सबा अहमद, विरेंद्र भगत, थॉमस सोरेन, पुष्पा सोरेन, बलकू उरांव, प्रभुदयाल ने भी संबोधित किया.
मोरहाबादी मैदान से राजभवन तक मार्च
इससे पहले सात सूत्री मांग को लेकर मोरचा के सदस्यों ने मोरहाबादी मैदान से लेकर राजभवन तक मार्च किया. इस दौरान आदिवासियों के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ बंद करो, आदिवासियों की हड़पी जमीन वापस करो के नारे लगाये गये. धरना की अध्यक्षता सुनदेश्वर मुंडा और संचालन विरेंद्र हांसदा ने किया.
धरना को सफल बनाने में बलकु उरांव, अजय कच्छप, कृष्णाकांत टोप्पो, रुपचंद केवट, अनिता गाड़ी, सुधीर मिंज, बंधना उरांव, मुन्ना बड़ाईक, चिलगु कच्छप, मंगा उरांव, शीतल उरांव, जयंत बारला, राजन किस्पोट्टा, महेश मुंडा, बुधराम लोहरा, बिरसु काली उरांव, पारसनाथ उरांवस बरवा उरांव, भुनू मुंडा, आकाश, सुरेश गणेश शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement