10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार नक्सली राममोहन मुंडा ने पुलिस को पूछताछ में दी जानकारी, संगठन से अलग हो चुका कुंदन पाहन

रांची: नक्सली संगठन का जोनल कमांडर 10 लाख का इनामी राम मोहन मुंडा से पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने कुंदन पाहन, केंद्रीय कमेटी के नेता विवेक जी समेत दस्ता में शामिल नक्सलियों के बारे में पूछताछ की. राम मोहन ने रिजनल कमेटी सदस्य कुंदन पाहन के बारे में अहम जानकारी दी है. उसने […]

रांची: नक्सली संगठन का जोनल कमांडर 10 लाख का इनामी राम मोहन मुंडा से पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने कुंदन पाहन, केंद्रीय कमेटी के नेता विवेक जी समेत दस्ता में शामिल नक्सलियों के बारे में पूछताछ की. राम मोहन ने रिजनल कमेटी सदस्य कुंदन पाहन के बारे में अहम जानकारी दी है.

उसने बताया कि अब कुंदन पाहन संगठन में सक्रिय नहीं है. वह संगठन से अलग होकर अपने कुछ पुराने लोगों के साथ रहता है. गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर पुलिस और सीआरपीएफ ने शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन भी चलाया. ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने राहे प्रखंड के खोपड़ी कोचा जंगल से 25 आइइडी बम बरामद किया. बाद में उक्त बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है. आइइडी बम पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये थे. राम मोहन की निशानदेही पर खूंटी और चाईबासा के विभिन्न इलाके में सर्च ऑपरेशन व छापेमारी जारी है.


राम मोहन मुंडा ने बताया कि कुछ माह पूर्व कुंदन पाहन को संगठन में शामिल करने का बड़े नक्सली नेताओं ने प्रयास किया था, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. उसने यह भी बताया कि कुंदन पाहन चाहता था कि इलाके में संगठन से संबंधित प्रत्येक काम उसकी मरजी से हो. इसमें किसी दूसरे राज्य के बड़े नक्सली का हस्तक्षेप न हो. इसी वजह से उसने कुछ साल पूर्व मुझे सबजोनल कमांडर से जोनल कमांडर के पद पर प्रमोशन दिया. साथ ही बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य बनने का प्रयास करने लगा, लेकिन बड़े नक्सली नेताओं ने उसे प्रमोशन देने से इनकार कर दिया.

इसी वजह से कुंदन पाहन का विवाद दूसरे नक्सली नेताओं के साथ शुरू हुआ. राम मोहन ने बताया कि वह संगठन के लिए लेवी वसूलने से लेकर संगठन में नये सदस्यों को जोड़ने का काम खुद करता था. राम मोहन ने केंद्रीय कमेटी के नक्सली विवेक के संबंध में भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. इधर, राम मोहन से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुंदन पाहन को पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर राम मोहन को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया था. उसके साथ दो अन्य को भी हिरासत में लिया गया है.

राम मोहन की गिरफ्तारी से संगठन को झटका
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राम मोहन की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है. राम मोहन हार्डकोर नक्सली होने के साथ-साथ इलाके में काफी सक्रिय था. इलाके के लोग उससे आतंकित थे. उसके निर्देश पर ही दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र में सक्रिय दूसरे नक्सली काम करते थे. संगठन में नये सदस्यों की भरती से लेकर हथियार आपूर्ति करने की जिम्मेवारी राम मोहन की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें