Advertisement
कोल इंडिया ने दिया कई अधिकारियों को प्रमोशन
रांची: कोल इंडिया ने इ-दो रैंक में काम करनेवाले विभिन्न संवर्ग के अधिकारियों को इ-तीन रैंक में प्रमोशन दिया है. एक साल तक इनको प्रोबेशन पर रखा जायेगा. इसकी अधिूसचना जारी कर दी गयी है. इसमें सीसीएल व सीएमपीडीअाइ के भी कई अधिकारी हैं. सूची इस प्रकार है : खनन सीसीएल : ऋत्विक दासगुप्ता, राजेंद्र […]
रांची: कोल इंडिया ने इ-दो रैंक में काम करनेवाले विभिन्न संवर्ग के अधिकारियों को इ-तीन रैंक में प्रमोशन दिया है. एक साल तक इनको प्रोबेशन पर रखा जायेगा. इसकी अधिूसचना जारी कर दी गयी है. इसमें सीसीएल व सीएमपीडीअाइ के भी कई अधिकारी हैं.
सूची इस प्रकार है :
खनन
सीसीएल : ऋत्विक दासगुप्ता, राजेंद्र कश्यप, जीवन सिंह चौहान, अखिलेश कुमार शर्मा, ओपी गुप्ता, छत्रपाल मिश्रा, सुरेश प्रसाद मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह, राम सुमिरन, कमलेश प्रसाद सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह, शाहदेव राम, सोमनाथ पात्रा, संजीव कुमार, चंदन खड़िया, कमलेश्वर प्रसाद नायक, मनोज कुमार पासवान, अनिल कुमार व कुमार ओम प्रकाश.
एमएम
सीएमपीडीआइ : सदाशिव तिवारी, जानकी शरण पटेल, गणेश प्रसाद सत्पथी, आशुतोष कुमार तिवारी, सतीश कुमार गुप्ता, नरेंद्र कुमार यादव, केपी द्विवेदी, आशीष कुमार राय, कमल किशोर धोरोही, सत्येंद्र सिंह, जगदीश चंद्र जोशी, रत्नाकर प्रसाद सोनी, गणेश राम व लक्ष्मी नारायण बनर्जी.
सीसीएल : अमजद खान, एसएन प्रसाद, रामाकांत तिवारी, आरएन खटिक, हरेमन कुजूर व अत्येंद्र कुमार कोराम.
लीगल
सीसीएल : यूआर चौहान व महेंद्र प्रताप.
सचिवालय
सीसीएल: मोचन लाल देवांगन व अजय कुमार सिंह.
सीएमपीडीआइ : जीवन लाल चिकने.
टेलीकॉम
सीसीएल : कीर्ति प्रताप सिंह.
हिंदी
सीसीएल : डॉ निवेदिता बनर्जी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement