14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा: मोबाइल कंपनियों के आउटलेट में पैसा लगाता था डिंपू, घुड़दौड़ में भी सट्टा लगाता था

रांची : झारखंड और बिहार पुलिस की नजर में चंदन सोनार गिराेह का अपराधी डिंपू उर्फ राकेश सिंह कोलकाता घोड़े की रेस में सट्टा लगाने जाता था. घोड़े की दौड़ में लाखों रुपये लगाने और लेन- देन से संबंधित पेपर भी उसके पास से मिले हैं. इसके अलावा वह विभिन्न मोाबइल कंपनियों की आउटलेट खोलने […]

रांची : झारखंड और बिहार पुलिस की नजर में चंदन सोनार गिराेह का अपराधी डिंपू उर्फ राकेश सिंह कोलकाता घोड़े की रेस में सट्टा लगाने जाता था. घोड़े की दौड़ में लाखों रुपये लगाने और लेन- देन से संबंधित पेपर भी उसके पास से मिले हैं. इसके अलावा वह विभिन्न मोाबइल कंपनियों की आउटलेट खोलने में रुपये निवेश कर चुका है. यह जानकारी बुधवार की शाम एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी.
अनूप चावला गोली कांड में था शामिल
एसएसपी के अनुसार डिंपू ने अनूप चावला गोली कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. उसके ही इशारे पर दो शूटरों ने अनूप चावला पर फायरिंग की थी. दोनों शूटरों के नाम भी डिंपू ने बताया. एसएसपी के अनुसार डिंपू ने व्यवसायी सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड, चुटिया थाना क्षेत्र में हुए उमा शंकर सिंह हत्याकांड और पवन ठाकुर हत्याकांड में संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है. अनूप चावला को क्यों और किसके कहने पर गोली मारी गयी. इसके अलावा अन्य मामलों में पूछताछ के लिए डिंपू को बाद में रिमांड पर लिया जायेगा. बिहार पुलिस भी डिंपू से गहराई से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ करेगी. बिहार पुलिस की टीम जल्द ही रांची आयेगी.
उल्लेखनीय है कि नरकोपी थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में कोलकाता गयी पुलिस की टीम ने डिंपू और उसके चालक अनिल राम को गिरफ्तार कर मंगलवार को रांची पहुंची थी. डिंपू की निशानदेही पर पुलिस ने अनिल राम के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया था.
दोनों की गिरफ्तारी कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट गेस्ट हाउस से हुई थी. गिरफ्तार के बाद पुलिस ने मंगलवार की उससे विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की.
पूछताछ में डिंपू ने यह भी बताया कि सोहेल हिंगोरा के अपहरण के बाद अनिल राम ही कार को चला रहा था.
पुलिस ने शुरू की जांच
सूरत के अरबपति व्यवसायी सोहेल हिंगोरा का अपहरण के बाद उन्हें मुक्त करने के लिए फिरौती के रूप में अपहरणकर्ताओं ने मोटी रकम वसूली थी. इसमें डिंपू को भी हिस्सा मिला था. पुलिस यह पता लगा रही है कि इस रकम को डिंपू ने कहीं घोड़े की रेस व व्यवसाय में इंवेस्ट तो नहीं किया है. इस दिशा में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी : चुटिया थाना प्रभारी बीके भारती, नरकोपी थाना प्रभारी अवधेश कुमार, जमादार बलेंद्र सिंह और शाह फैसल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें