लोगों का यह कहना था कि निगम के कर्मचारी व अधिकारी नहीं चाहते कि जरूरतमंद लोगों का आवास बन पाये. इधर लोगों का मूड देखकर शाखा प्रभारी शाखा से निकल गये.
उन्होंने लोगों से कहा कि आपको जाे कहना है कहें. उनके पास जब फॉर्म ही नहीं है, ताे वे कहां से लाकर देंगे. इधर निगम के अन्य पदाधिकारियों ने लोगों से कहा कि सभी वार्ड कार्यालयों में पर्याप्त संख्या में फॉर्म भेजा गया है. इसके बाद जाकर लोग शांत हुए. भीड़ छंटने के बाद निगम कार्यालय में पंपलेट साटा गया कि लोग बेवजह भीड़ न लगायें. वे वार्ड कार्यालय में जायें और वहां से फॉर्म प्राप्त करें. फिर उसे भर कर वार्ड कार्यालय में ही जमा करें.