रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक बुधवार को रांची में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से नगर निकाय और पंचायत चुनाव को दलगत आधार पर कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने यह प्रस्ताव कार्यसमिति की बैठक में लाया, जिस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सदस्यों ने सहमति जतायी. प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से तय किये गये कार्यक्रम की जानकारी दी.
राष्ट्रीय कार्य समिति और केंद्रीय नेतृत्व से मिले निर्देश के अालोक में प्रत्येक वर्ष छह कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यक्रम की तिथि भी तय की गयी. केंद्रीय नेतृत्व ने तीन कार्यक्रमों की तिथि तय कर शेष तीन कार्यक्रमों की तिथि तय करने का निर्देश कार्यसमिति को दिया था.
इसके तहत छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाने, 14 अप्रैल को डॉ भीम राव अांबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने, 23 जून को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाने, 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष की जयंती मनाने व 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रदेश से बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया़ इसके अलावा प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को रखा जायेगा. जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है. वहां पर जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताया जायेगा. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जिला कार्यसमिति और मंडल कार्यसमिति की तिथि भी तय की गयी.
इसके तहत दो अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में जिला कार्यसमिति और चार अप्रैल को मंडल कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक के दौरान केंद्र सरकार के 22 माह और राज्य सरकार के 15 माह के कार्यकाल में किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह बेदाग है. इस पर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच संवाहक का कार्य करें. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह समेत कार्यसमिति के सदस्यों ने सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना की. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, लुईस मरांडी, रणधीर सिंह, सांसद सुनील सिंह, रामटहल चौधरी व राजेश शुक्ल, प्रतुल शाहदेव समेत पार्टी के सांसद, विधायक व पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में नये जिलाध्यक्षों का स्वागत भी किया गया.
भाजपा रांची महानगर के कार्यों की प्रशंसा : रांची. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा रांची महानगर के कार्यों की प्रशंसा की. कहा : कार्यकर्ताओं के सफल प्रयास से अनुशासित ढंग से बैठक संपन्न हुई. व्यवस्था में महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, केके गुप्ता, हरविंदर सिंह बेदी, धर्मेंद्र राज, सुनील साहू, नंदकिशोर अरोड़ा, विक्की सिंह, बजरंग वर्मा, शोभा सिंह, मुकेश सिंह, कुमार वरुण ने अहम भूमिका निभायी.