इस वर्ष कक्षा एक से आठ तक के लगभग 45 लाख बच्चों को नि:शुल्क किताब दी जायेगी. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा स्कूल चलें अभियान की शुरुआत की जायेगी़.
इस दौरान स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर किताब बांटी जायेगी. इस वर्ष कक्षा एक से पांच तक किताब के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है़ कक्षा एक से पांच तक की किताब में झारखंड के इतिहास व भूगोल को शामिल किया गया है़ सर्वशिक्षा अभियान के तहत राज्य में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क किताब दी जा रही है़ 60 फीसदी राशि केंद्र व 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है़.