14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 लाख लेकर सिर्फ 30 छात्रों को दिलाया काम

रांची: रांची की गैर सरकारी संस्था भारतीय किसान संघ को अक्तूबर 2014 में कौशल विकास के नाम पर 15.97 लाख का भुगतान किया गया था. उक्त राशि उग्रवाद प्रभावित जिलों के युवाअों के कौशल विकास के नाम पर खर्च की गयी है. बदले में संस्था को गुमला में सौ छात्रों को सुरक्षा सेवाअों (सिक्यूरिटी गार्ड) […]

रांची: रांची की गैर सरकारी संस्था भारतीय किसान संघ को अक्तूबर 2014 में कौशल विकास के नाम पर 15.97 लाख का भुगतान किया गया था. उक्त राशि उग्रवाद प्रभावित जिलों के युवाअों के कौशल विकास के नाम पर खर्च की गयी है.
बदले में संस्था को गुमला में सौ छात्रों को सुरक्षा सेवाअों (सिक्यूरिटी गार्ड) का प्रशिक्षण देना था. संस्था को प्रशिक्षित छात्रों को नियोजन भी उपलब्ध कराना था. पर करीब 16 लाख लेकर संस्था ने सिर्फ 30 लड़कों को काम उपलब्ध कराया. यही नहीं भारतीय किसान संघ को काम देने से पहले संस्था से प्रशिक्षण के क्षेत्र में तीन वर्ष के अनुभव, प्रशिक्षण के लिए आधारभूत संरचना तथा कोर्स की मान्यता संबंधी कागजातों की जांच नहीं की गयी.
गुमला में ही एक अन्य गैर सरकारी संस्था छोटानागपुर हस्तकला विकास संघ रांची को भी गलत तरीके से 86.93 लाख का भुगतान किया गया है. इसे सौ अभ्यर्थियों को एएनएम का प्रशिक्षण देना था. इधर, जुलाई 2015 में प्रशिक्षुअों ने शिकायत की थी कि संस्था उन्हें एएनएम नहीं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य अभिकर्ता का प्रशिक्षण दे रही थी. उक्त संस्था की भी जरूरी जांच नहीं की गयी अौर न ही उससे वैध कागजात मांगे गये. इस तरह एजी ने जिले में युवाअों के प्रशिक्षण के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये की गड़बड़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें