Advertisement
राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव राजीव गौबा
रांची : राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मुलाकात की. राजीव गौबा के साथ उनकी पत्नी भी थी. केंद्र में जाने से पूर्व श्री गौबा की यह शिष्टाचार भेंट थी. इस मौके पर राज्यपाल ने श्री गौबा की पत्नी को राजभवन से तोड़ा गया रुद्राक्ष भेंट […]
रांची : राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मुलाकात की. राजीव गौबा के साथ उनकी पत्नी भी थी. केंद्र में जाने से पूर्व श्री गौबा की यह शिष्टाचार भेंट थी. इस मौके पर राज्यपाल ने श्री गौबा की पत्नी को राजभवन से तोड़ा गया रुद्राक्ष भेंट किया.
हज सेवकों का चयन 30 को : रांची. खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) का साक्षात्कार 30 मार्च को झारखंड राज्य हज समिति के आड्रे हाउस स्थित कार्यालय में होगा. हज यात्रियों की खिदमत के लिए हर साल सरकारी कर्मियों का चयन कर मक्का-मदीन भेजा जाता है. इच्छुक आवेदकों से 29 मार्च के पूर्व सभी दस्तावेजों को हज कार्यालय में जमा करने का अनुरोध किया गया है.
आवेदन फाॅर्म हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन फार्म भर कर मैट्रिक के प्रमाणपत्र व सरकारी कार्यालय के आई कार्ड की छाया प्रति लगा कर जमा करना है. अब तक 11-12 लोगों ने आवेदन दिया है. नौ लोगों का चयन किया जाना है. सबसे अधिक पांच आवेदन रांची से आये हैं. इधर, इस बार हज यात्रा के लिए कुल 2958 आजमीने हज ने आवेदन फाॅर्म जमा किया है, जो कोटा से 239 अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement