14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या, शव बोरे में बंद कर फेंका

बरियातू पुलिस ने शनिवार की सुबह 10: 13 बजे चिरौंदी साइंस सिटी के समीप रास्ते के किनारे से बोरे में बंद 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बुला कर शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. रांची : पुलिस ने शव को अपने कब्ज […]

बरियातू पुलिस ने शनिवार की सुबह 10: 13 बजे चिरौंदी साइंस सिटी के समीप रास्ते के किनारे से बोरे में बंद 32 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बुला कर शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.
रांची : पुलिस ने शव को अपने कब्ज में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने युवक के पॉकेट से एक चाबी का गुच्छा बरामद किया है, जिसमें बाइक और उसके घर की चाबी है. इसके अलावा पुलिस ने अबीर का एक पैकेट भी बरामद किया है. पुलिस ने अज्ञात युवक की हत्या को लेकर अज्ञात अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार युवक कहीं बाहर का रहनेवाला हो सकता है. वह नया पायजामा-कुरता और बंडी पहने हुए था. युवक के जेब से अबीर मिलने से पुलिस को आशंका है कि युवक होली की शाम अपनी प्रेमिका या किसी दूसरे से मिलने गया होगा. इसी विवाद में पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी होगी. हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को बोरे में बंद कर शुक्रवार की रात या उससे पहले चिरौंदी के पास पहाड़ जानेवाले रास्ते के किनारे उसे फेंका गया होगा.
अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त हो सके, इसके लिए बरियातू पुलिस ने दूसरे थाना की पुलिस से संपर्क किया है. यह जानकारी मांगी गयी कि उनके क्षेत्र में होली की शाम से किसी युवक के गायब होने का सनहा या शिकायत तो दर्ज नहीं है. पुलिस के अनुसार मृत युवक की तसवीर बरियातू के कई लोगों को दिखायी गयी, लेकिन शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
पुलिस युवक का नाम और पता के बारे में जानकारी एकत्र करने के साथ- साथ उसकी हत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है. युवक की जेब से बाइक की चाबी मिली है, जिससे पुलिस को आशंका है कि वह अपने घर से बाइक से निकला होगा. युवक की गाड़ी कहां है, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें