रांची: झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा है कि सरकार दारोगा नियुक्ति में गड़बड़ी करनेवालों को बचा रही है. कांग्रेस-भाजपा दोनों का चेहरा एक है. अर्जुन मुंडा सरकार में दारोगा नियुक्ति में हुई गड़बड़ी को अब झामुमो-कांग्रेस की सरकार बचाने का काम कर रही है.
कोर्ट में जांच समिति के लोगों ने साफ कहा है कि दारोगा नियुक्ति में भारी गड़बड़ी हुई है. कोर्ट में सरकार ने भी माना है कि अनियमितता बरती गयी. सरकार का लाखों रुपया फरजी रूप से बहाल होनेवाले लोगों की ट्रेनिंग में लगा. सरकार दोषियों को चिह्न्ति कर उनके सेवानिवृत्ति में से पैसे की वसूली करे. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाये. श्री यादव ने कहा कि सरकार ने इस दिशा में पहल नहीं की, तो पूरे मामले को लेकर राज्यपाल के पास जायेंगे.
राज्यपाल से कार्रवाई का आग्रह किया जायेगा. पार्टी इस मुद्दे पर पुलिस मुख्यालय के सामने धरना पर बैठेगी. विधायक दल के नेता ने कहा कि हजारों प्रतिभाशाली बेरोजगार युवकों के अवसर छीने गये हैं. सरकार के स्तर पर भेदभाव हुआ है. इसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता है. श्री यादव ने कहा कि दारोगा चयन के तत्कालीन डीजीपी सहित आठ सदस्यीय चयन समिति थी. चयन समिति के सात सदस्यों ने परीक्षाफल पर अपनी अनुशंसा नहीं दी. तत्कालीन डीजीपी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए परीक्षाफल जारी कर दिया.