14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 दिन में पुलिस पर हुए चार जगह हमले

रांची : झारखंड में पुलिस पर ग्रामीणों के हमले की घटना बढ़ने लगी हैं. घटना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है, तो ग्रामीण उन पर हमला कर दे रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज से लेकर गोली तक चलानी पड़ रही है. पिछले 10 दिनों में ही […]

रांची : झारखंड में पुलिस पर ग्रामीणों के हमले की घटना बढ़ने लगी हैं. घटना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है, तो ग्रामीण उन पर हमला कर दे रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज से लेकर गोली तक चलानी पड़ रही है. पिछले 10 दिनों में ही झारखंड में चार अलग-अलग जगहों पर पुलिस पर हमले हुए हैं.
इन घटनाओं से पुलिस के सीनियर अधिकारी चिंतित हैं. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान के अनुसार हमारे पास कोई रास्ता नहीं है. घटना या दुर्घटना के बाद थाना की पुलिस को घटनास्थल पर जाना ही होगा, लेकिन हाल की घटनाएं चिंता का विषय है.
हम प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश करेंगे. आम लोगों को यह समझाया जाना जरूरी है कि घटना या दुर्घटना के बाद पुलिस पीड़ित पक्ष की सहायता के लिए पहुंचती है. पुलिस के सीनियर अधिकारी कहते हैं : बात सिर्फ ग्रामीण इलाके की नहीं है. पिछले साल रांची, जमशेदपुर व हजारीबाग के छड़वा डैम मैदान में हुई सांप्रदायिक हिंसा में भी भीड़ से पुलिस को निशाना बनाया. पिछले साल ही डोरंडा क्षेत्र में एक दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. दो पुलिस वाहन व एक एंबुलेंस को फूंक दिया था.
16 मार्च : बेरमो में भीड़ के चंगुल से आरोपियों को छुड़ाने पर लोगों ने थाना घेरा. पुलिस पर पथराव किया. फिर थाना पर हमला कर दिया. कई वाहनों को फूंका. डीएसप समेत 16 जवान घायल.
18 मार्च : चतरा के मयूरहंड में दुर्घटना में युवक की मौत के बाद जाम स्थल पर पहुंची पुलिस पर हमला. थाना प्रभारी समेत 12 जवान घायल. लाठी चार्ज में भी कई घायल.
19 मार्च : बालूमाथ में दो मवेशी व्यापारियों की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. कई पुलिसकर्मी घायल हुए. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी.
25 मार्च : कोडरमा के चंदवारा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद जाम खत्म कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया. कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें