17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों का भी बनेगा यूआइडी

रांचीः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार के रांची क्षेत्रीय कार्यालय से अब नि:शक्तों का भी आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्राधिकार के अनुसार यदि कोई एजेंसी नि:शक्तों का कार्ड नहीं बनाती है अथवा आधार पंजीकरण करने से इनकार करती है, तो रांची में कार्यरत जन शिकायत कोषांग में इसकी शिकायत की […]

रांचीः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार के रांची क्षेत्रीय कार्यालय से अब नि:शक्तों का भी आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्राधिकार के अनुसार यदि कोई एजेंसी नि:शक्तों का कार्ड नहीं बनाती है अथवा आधार पंजीकरण करने से इनकार करती है, तो रांची में कार्यरत जन शिकायत कोषांग में इसकी शिकायत की जा सकती है. इसके लिए दूरभाष संख्या 0651-6450145 पर शिकायत की जा सकती है.

नि:शक्तों के आधार कार्ड के लिए नेत्रहीनों, जिनके हाथ की अंगुली की संख्या कम हो अथवा हाथ या अंगुली नहीं हो, जिनके हाथ के अंगुली की संख्या दस से अधिक हो अथवा नवजात नि:शक्त हों, उन्हें अलग से कार्ड दिया जायेगा. इनके पंजीकरण के समय दो फोटोग्राफ लिये जाते हैं.

नेत्रहीनों के आंख की पुतली का स्कैनिंग पंजीकरण में नहीं किया जाता है. अंगुली कम होने अथवा हाथ नहीं होने की स्थिति में पंजीकरण के समय सामान्य तरीके से फोटोग्राफ लिया जाता है, जबकि दूसरा फोटो यह दर्शाते हुए लिया जाता है कि निवासी का अंगुली अथवा हाथ नहीं है. नवजात शिशु जो नि:शक्त हैं, उनके लिए पांच वर्ष तक सिर्फ जनसांखिकीय आंकड़े ही दर्ज किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें