रांचीः जमशेदपुर के गुड़ाबांधा में बेशकीमती पन्ना का भंडार है. पन्ना एक जेम्स स्टोन है. झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) ने इसकी खोज व उत्खनन के लिए खान विभाग से लाइसेंस मांगा है.
जेएसएमडीसी के आवेदन पर विभाग कार्यवाही कर रहा है. इधर, आस्ट्रेलियन कंपनी ग्रीन फील्ड व स्थानीय कंपनी टीपी साव ने भी प्रोस्पेक्टिंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है.