रांचीः पॉलिथीन जानलेवा है. यह जीवन के लिए जहर है. इससे निकलनेवाली जहरीली गैसें हवा के साथ मिल कर वातावरण में विष घोलती हैं. ओजोन परत में छेद कर सूरज की खतरनाक अल्ट्रा वायलेट किरणों के लिए रास्ता बनाने में सहायक का काम भी करती हैं. पानी में फेंके जाने पर पॉलिथीन जल चक्र में बाधा उत्पन्न कर बादल बनने से रोकता है.
जलचर प्राणियों की असमय मौत का कारण बनता है. गली-मुहल्लों में तो पॉलिथीन का फेंका जाना और भी खतरनाक है. पॉलिथीन न केवल जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट कर देता है, बल्कि मिट्टी को भुरभुरा भी बना देता है, जिससे कभी भी भू-स्खलन हो सकता है.