Advertisement
पूरे झारखंड में सैमसंग एस-7 व एस-7 एज की जबरदस्त डिमांड, आठ दिन में 578 हैंडसेट की बुकिंग
रांची : सैमसंग के नये हैंडसेट एस7 व एस7 एज की झारखंड में भी जबरदस्त डिमांड है. प्री-बुकिंग के तहत मात्र आठ दिनों में ही झारखंड में 578 लोगों ने इसकी बुकिंग करा डाली. इससे कंपनी के साथ झारखंड के डीलर भी काफी उत्साहित हैं. कंपनी का यह हैंडसेट शुक्रवार से रांची सहित पूरे झारखंड […]
रांची : सैमसंग के नये हैंडसेट एस7 व एस7 एज की झारखंड में भी जबरदस्त डिमांड है. प्री-बुकिंग के तहत मात्र आठ दिनों में ही झारखंड में 578 लोगों ने इसकी बुकिंग करा डाली. इससे कंपनी के साथ झारखंड के डीलर भी काफी उत्साहित हैं. कंपनी का यह हैंडसेट शुक्रवार से रांची सहित पूरे झारखंड के बाजार में आया. बाजार में आते ही यह छा गया. जिन लोगों ने प्री-बुकिंग करायी है, उनको प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी शुरू कर दी गयी है.
8,500 रुपये का गेयर वीआर मुफ्त : प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से 8,500 रुपये का गेयर वीआर मुफ्त में दिया जा रहा है. इसकी खासियत है कि इसमें हैंडसेट को सेट करने के बाद गेम, मूवी आदि में थ्री डी का मजा मिलेगा.
एस-7 में 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले
एस-7 में 5.1 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है. कीमत 48,400 रुपये है. एस-7 एज में 5.5 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. 3,600 एमएएच की बैटरी लगी है. इसमें फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिये गये हैं. कीमत 56,900 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन में चार जीबी रैम है. यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं. दोनों हैंडसेट में ड्यूल सिम की सुविधा है. पानी और डस्ट से बचाव के लिए आइपी68 रेटिंग दी गयी है. 12 मेगापिक्सल का रियर और पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फंक्शन है, फोन को बिना टच किये समय और तारीख जैसे नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसमें नयी गेमिंग तकनीक है.
तीन रंगों में उपलब्ध : सिल्वर, ब्लैक एवं गोल्ड.
10 से 17 मार्च के दौरान रांची सहित पूरे झारखंड में 578 हैंडसेट की बुकिंग हुई. शुक्रवार से डिलीवरी शुरू कर दी गयी है. लोगों के बीच इस फोन का जबरदस्त क्रेज दिख रहा है.
राजू चौधरी, निदेशक, बालाजी सेलफोन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement