10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू में होगी अनुकंपा पर नियुक्ति

रांची: बिरसा कृषि विवि में कर्मचारियों की सेवा अवधि में मृत होने पर उनके आश्रितों की अनुकंपा पर बहाली होगी. 84वें प्रबंध पर्षद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी. विवि में लगभग तीन वर्ष से स्थायी कर्मचारियों के आश्रितों की बहाली नहीं हो रही थी. कुलपति डॉ एमपी पांडेय […]

रांची: बिरसा कृषि विवि में कर्मचारियों की सेवा अवधि में मृत होने पर उनके आश्रितों की अनुकंपा पर बहाली होगी. 84वें प्रबंध पर्षद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी. विवि में लगभग तीन वर्ष से स्थायी कर्मचारियों के आश्रितों की बहाली नहीं हो रही थी. कुलपति डॉ एमपी पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में बहाली का निर्णय लिया गया. बैठक में विवि में कार्यरत कर्मचारियों को एक सितंबर 2008 से एमएसीपी का लाभ देने का भी निर्णय लिया गया.

इसके तहत कर्मचारियों को 10 वर्ष, 20 वर्ष व 30 वर्ष के अंतराल में प्रोन्नति मिलेगी. शर्त यह रहेगी कि इस दौरान कर्मचारियों को किसी प्रकार की प्रोन्नति नहीं मिली हो.

बैठक में आइसीएआर स्कीम के तहत बीपीडीपी यूनिट को सोसाइट में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया. 54वें वित्त समिति के निर्णय सहित वर्ष 2013-14 के अनुपूरक बजट को स्वीकृति दी गयी. इस बैठक में सभी डीन, डायरेक्टर, चेयरमैन, कृषि विभाग के संयुक्त सचिव, संयुक्त निदेशक, दो प्रगतिशील कृषक सहित लगभग 10 सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें