Advertisement
ई-रिक्शा बांटने के लिए हुआ ट्रायल, 97 ई-रिक्शा बांटे जाने थे, लाभुक पहुंचे 76
रांची: रांची नगर निगम की ओर से बुधवार को ई-रिक्शा के लाभुकों के चयन के लिए मोरहाबादी मैदान में ट्रायल कैंप लगाया गया. इस कैंप के माध्यम से वास्तविक ई-रिक्शा के लाभुकों का चयन करना था. दिन के साढ़े नौ बजे यह कैंप चालू हुआ, जो 12 बजे तक चला. इस दौरान ढाई घंटे में […]
रांची: रांची नगर निगम की ओर से बुधवार को ई-रिक्शा के लाभुकों के चयन के लिए मोरहाबादी मैदान में ट्रायल कैंप लगाया गया. इस कैंप के माध्यम से वास्तविक ई-रिक्शा के लाभुकों का चयन करना था. दिन के साढ़े नौ बजे यह कैंप चालू हुआ, जो 12 बजे तक चला. इस दौरान ढाई घंटे में 76 लाभुकों ने ट्रायल में भाग लिया. ट्रायल में दो लाभुक ऐसे पाये गये, जिसने शराब पी रखी थी. वहीं दो लाभुक ऐसे भी थे, जो हाफ पैडल मार कर रिक्शा चला रहे थे. ट्रायल कैंप में ई-रिक्शा चयन समिति के सदस्य एडीएम लॉ एंड आॅडर गिरजा शंकर पांडेय, डीटीओ नागेंद्र पासवान, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, एमवीआइ सहित निगम के कई अधिकारी मौजूद थे.
136 को लेना था ट्रायल कैंप में भाग : रांची नगर निगम से ई-रिक्शा लेने के लिए कुल 136 लोगों ने निगम में आवेदन दिया था. आवेदनों की जांच के पश्चात निगम अधिकारियों को यह सूचना मिली कि इन लाभुकों में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सक्षम परिवार से हैं. वे किराये पर रिक्शा देने का काम करते हैं. निगम ने फिर नियमों में संशोधन किया व आदेश जारी किया कि जो भी लाभुक हैं, उन्हें अपना रिक्शा लाकर मोरहाबादी मैदान में एक राउंड मार कर दिखाना होगा. निगम की इस कड़ाई का असर यह हुआ कि 136 में से केवल 76 लाभुक ही मोरहाबादी मैदान पहुंचे.
पैरवीकारों का भी तांता लगा : निगम के अधिकारी जब मोरहाबादी मैदान में ट्रायल ले रहे थे, तो कुछ पैरवीकार भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. वे बार-बार कह रहे थे कि आज कई लाभुक इसमें नहीं आ पाये हैं. इसलिए बाद में फिर एक दिन ट्रायल कैंप लगाइए. इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि सभी लाभुकों को फोन किया गया है. निगम के नोटिस बोर्ड में सूचना दी गयी है. इसके अलावा अखबारों में विज्ञापन भी दिया गया है. इसके बाद भी अगर लाभुक नहीं आते हैं, तो यह उनकी गलती है. अब निगम ऐसे नामों पर कोई विचार नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement