21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी व इंजन में टक्कर, चार घायल

भदानीनगर. बरकाकाना व भुरकुंडा स्टेशन के बीच भदानीनगर के वनगड्डा पुल के समीप रविवार की सुबह चार बजे काेयला लदी मालगाड़ी व इंजन की सीधी टक्कर हाे गयी. दोनों इंजन के चालक व सह चालक घायल हो गये. दोनों इंजन व मालगाड़ी का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया. इंजन का कंप्रेशर मोटर, कैटल गार्ड, सीबीसी […]

भदानीनगर. बरकाकाना व भुरकुंडा स्टेशन के बीच भदानीनगर के वनगड्डा पुल के समीप रविवार की सुबह चार बजे काेयला लदी मालगाड़ी व इंजन की सीधी टक्कर हाे गयी. दोनों इंजन के चालक व सह चालक घायल हो गये. दोनों इंजन व मालगाड़ी का एक डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया.

इंजन का कंप्रेशर मोटर, कैटल गार्ड, सीबीसी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के कारण सात घंटे तक बरकाकाना-बरवाडीह मार्ग बाधित रहा. राजधानी एक्सप्रेस व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पतरातू स्टेशन पर रुकी रही. पलामू एक्सप्रेस हेंदेगीर व बरका-वाराणसी सवारी गाड़ी बरकाकाना में फंसी रही. मालगाड़ी चैनपुर से कोयला लेकर आ रही थी, जबकि बैकर इंजन पतरातू से उस मालगाड़ी को लाने जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें