14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समरेंद्र को गोली मारने के बाद भुवनेश्वर भाग गया था लवकुश

रांची: इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद को गोली मार कर सुर्खियों में आये अपराधी लवकुश शर्मा के भाई बिपिन शर्मा को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. पिछले दिनों रांची पुलिस की टीम ने उसे पटना से गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक बिपिन शर्मा ने इंजीनियर से रंगदारी मांगने तथा रंगदारी नहीं देने पर गोली […]

रांची: इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद को गोली मार कर सुर्खियों में आये अपराधी लवकुश शर्मा के भाई बिपिन शर्मा को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. पिछले दिनों रांची पुलिस की टीम ने उसे पटना से गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक बिपिन शर्मा ने इंजीनियर से रंगदारी मांगने तथा रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने से लेकर भागने तक का ब्योरा पुलिस को दिया है.

बताया है कि घटना को अंजाम देने के बाद लवकुश शर्मा भुवनेश्वर भाग गया था. नवंबर 2015 में गया के तुतवारी मोहल्ला में अमित शर्मा उर्फ सोनू शर्मा के घर पर गिरोह के सदस्य इकट्ठा हुए थे. तब लवकुश शर्मा, अमित शर्मा, रजनीश सिंह, लक्ष्मण पांडेय, सूरज सिन्हा और उसने मिल कर इंजीनियर से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की योजना तैयार की.

योजना के तहत लवकुश शर्मा ने रंगदारी मांगी और 22 नवंबर की रात दहशत फैलाने के लिए रजनीश कुमार सिंह व लक्ष्मण पांडेय ने इंजीनियर के घर पर फायरिंग की. 23 नवंबर को दिन के करीब 11 बजे दुबारा रंगदारी मांगी गयी. इंजीनियर ने सिर्फ एक लाख रुपया देने की बात कही. तब तय किया गया कि इंजीनियर की हत्या कर दी जाये.
रजनीश सिंह व लक्ष्मण को हत्या करने की जिम्मेदारी दी गयी. बिपिन शर्मा व लवकुश शर्मा सहयोग के लिए आसपास में थे. योजना के तहत सभी इंजीनियर के हरमू स्थित घर के पास पहुंचे. घर से कार्यालय आते वक्त अपराधियों ने इंजीनियर की इनोवा गाड़ी का पीछा किया, लेकिन मौका नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम नहीं दे सके.
इसके बाद सभी अपराधी इंजीनियर समरेंद्र कुमार के कार्यालय से निकलने का इंतजार करने लगे. शाम में निगम पार्क के पास मोड़ पर जैसे ही समरेंद्र की गाड़ी की रफ्तार कम हुई, तो लक्ष्मण पांडेय ने उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के के बाद गिरोह के सभी सदस्य मोटरसाइकिल से तुरंत रांची से बाहर निकल गये. लवकुश शर्मा भुवनेश्वर भाग गया. फिर वहां से गया, पटना होते चेन्नई चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें