रांचीः जेवीएम एल्युमिनी एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को मेकन स्टेडियम में उमंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने किया. इस मौके पर जेवीएम के प्राचार्य एके सिंह ने कहा कि आज जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली (जेवीएम) के छात्र देश-विदेश में अपने राज्य व स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं. पिछले दिनों वह अमेरिका गये थे, वहां एक छात्र ने मॉल में उन्हें पीछे से टोका, कहा सर मुङो पहचाना.
कुछ पल के लिए वह उत्तर नहीं दे सके. फिर छात्र ने कहा, सर मैं जेवीएम से पास आउट हुआ है. तब मुङो यह जानकर बहुत खुशी है कि हमारे स्कूल के छात्र विदेश में भी परचम लहरा रहे हैं. आज यह देख कर खुशी हो रही है कि स्टेडियम में सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्र एक-दूसरे से मिल कर अपनी पुरानी यादें साझा कर रहे थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत राय पथ ने कहा कि आज जेवीएम श्यामली के छात्र देश-विदेश में बड़े-बड़े पदों पर हैं.
जिंदल स्टील के एस गोखले ने कहा कि ओपी जिंदल ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई स्कूलों की स्थापना की. आज नवीन जिंदल उनके अधूरे कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से पुरानी यादें तो ताजा होती हैंऔर नयी चीज सीखने का भी मौका मिलता है. इस अवसर पर मेकन के निदेशक इंजीनियरिंग एस टोरका, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.