रांचीः नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए दो सौ जवान तैनात कर दिये गये हैं. वर्दी के अलावा सादे लिबास में तैनात ये जवान जेएससीए स्टेडियम के आसपास के गांवों सहित बाहर से पहुंचनेवाले लोगों पर नजर रख रहे हैं. फोर्स की तैनाती बीट सिस्टम के आधार पर की गयी है, जिसका नेतृत्व जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना प्रभारी कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 29 दिसंबर को जेएससीए स्टेडियम के समीप स्थित मैदान में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे.
धुर्वा थानेदार के अनुसार, मोदी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. धुर्वा थानेदार वीरेंद्र राजवंशी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की यह व्यवस्था 28 दिसंबर तक रहेगी. आगे वरीय अधिकारियों का जैसा निर्देश होगा, उसके अनुसार फोर्स की ड्यूटी में बदलाव लाया जायेगा.
वरीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा- व्यवस्था के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से सुरक्षा बल मंगाये गये थे. सत्र स्थगित होने के बाद इसे रोक लिया गया है. नरेंद्र मोदी की रैली संपन्न होने तक सुरक्षा बल के जवान धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में ही रहेंगे.