रांचीः नरकोपी थाना क्षेत्र के घसिया मोड़ के पास 17 दिसंबर को ट्रक पर फायरिंग करने और आग लगाने की घटना में शामिल पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में अख्तर अंसारी (बेड़ो), मोहन उरांव और मंगा उरांव (गड़गांव) शामिल हैं. उनके पास से एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद की गयी है.
बरामद बाइक की चोरी गत 24 फरवरी को चुटिया से हुई थी. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. ग्रामीण एसपी एसके झा के अनुसार पीएलएफआइ ने 17 दिसंबर को झारखंड बंद की घोषणा की थी. बंद के दिन एरिया कमांड जेठा कच्छप के दस्ते के सदस्य शमशाद अंसारी उर्फ मौलवी, सीता राम गोप, लाल गोप हथियार लेकर घसिया मोड़ के समीप पहुंचे. वहीं लोहरदगा की ओर से सुधा डेयरी का दूध लेकर आ रहे ट्रक को रोक कर फायरिंग की गयी थी.