Advertisement
बेहतर काम करनेवालों को मिला रोल ऑफ ऑनर अवार्ड
रांची: समाज में बेहतर कार्य करनेवाले शहर के दो लोगों सीताराम खंडेलवाल व जेएनके सिंह को रोल ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया. उन्हें यह सम्मान योगदा सत्संग सोसाइटी के स्वामी श्रद्धानंद ने प्रदान किया. उन्हें शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ पीडी सिंह ने […]
रांची: समाज में बेहतर कार्य करनेवाले शहर के दो लोगों सीताराम खंडेलवाल व जेएनके सिंह को रोल ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया. उन्हें यह सम्मान योगदा सत्संग सोसाइटी के स्वामी श्रद्धानंद ने प्रदान किया. उन्हें शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष डॉ पीडी सिंह ने कहा कि समाज में जो कुछ बेहतर हो रहा है और जो लोग इस कार्य में लगे हैं, उन्हें आगे लाना ही काउंसिल का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने इस काउंसिल से ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का आह्वान किया.
योगदा सत्संग सोसाइटी के स्वामी श्रद्धानंद ने कहा कि सोसाइटी बेहतरीन कार्य कर रही है. सोसाइटी बेहतर काम करनेवाले लोगों को ढूंढ़ कर सम्मान देने का काम कर रही है, यह बड़ी बात है. सोसाइटी आज भले ही छोटे रूप में दिख रही है, लेकिन भविष्य में इसका रूप बड़ा होगा. कार्यक्रम में मनोज प्रसाद ने सोसाइटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस सोसाइटी द्वारा वैसे लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने समाज को कुछ दिया है.
दूसरों की समस्याओं को अपना समझते हैं सोसाइटी के सदस्य : सत्पथी
आइएएस अधिकारी संतोष सत्पथी कहते हैं कि इस सोसाइटी का काम सम्मान देने के अलावा समस्याओं को भी देखना है. सोसाइटी के सदस्य लोगों की समस्याओं को अपना समझ कर काम करते हैं. हमलोगों ने निर्णय लिया है कि हर सप्ताह बैठक होगी और कार्यक्रम तय किये जायेंगे. साथ ही वार्षिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात भी उन्होंने कही.
जेएनके सिंह ने राजस्व बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी
जेएसइबी में अपर बाजार सब डिवीजन के सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत जेएनके सिंह ने राजस्व बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. 31 दिसंबर 2013 तक रांची सब डिवीजन के प्रत्येक माह का राजस्व 2.60 करोड़ था. उन्होंने इसके बाद एक साल दस माह में बिजली विभाग का राजस्व 3.55 करोड़ रुपये पहुंचा दिया. यानी इस दौरान एक करोड़ से अधिक राशि की वसूली की. मालूम हो कि घाटे में चल रही जेएसइबी के लिए राजस्व बढ़ाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. वीवीआइपी क्षेत्र वाला अपर बाजार सब डिवीजन के कई उपभोक्ता बिना मीटर के अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे. इससे जेएसइबी को करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही थी. उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैध तरीके से बिजली का उपयाेग करनेवालों 56 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. फिर फाइन लगाकर उनसे जुर्माना वसूला.
लगन से किया गया काम बेहतर
सम्मान पाकर जेएनके सिंह काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि कोई भी वैसा कार्य, जिसे लगन से किया गया हो, उसका परिणाम बेहतर ही होता है. लोगों को चाहिए वे सकारात्मक कार्य करें और अपने कार्य के प्रति गंभीर रहें.
जीवों को भोजन खिलाना कभी नहीं भूलते सीताराम खंडेलवाल
जाड़ा, गरमी हो या बरसात, सीताराम खंडेलवाल जीवों को अन्न देना नहीं भूलते हैं. 87 वर्षीय श्री खंडेलवाल अपने घर से निकलते ही रास्ते में जो भी जीव मिल जाये, उसे अन्न खिलाये बिना नहीं हटते हैं. वह नियमित रूप से मोरहाबादी आकर चींटियों को भी चीनी व आटा देते हैं. अपने झोले में चीनी के अलावा रोटी भी रखते हैं. कुत्तों को भी रोटी खिलाते हैं.
पहाड़ी मंदिर में विश्वनाथ मंदिर बनवाया : सीताराम खंडेलवाल ने बताया कि पहाड़ी मंदिर में उन्होंने 25 वर्ष पहले विश्वनाथ मंदिर बनवाया. उस मंदिर में उन्होंने पांच मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा भी करायी.
ऐसा आनंद और कहीं नहीं
सीताराम बताते हैं कि उन्हें जीवों को खाना खिलाने में काफी आनंद मिलता है. श्री खंडेलवाल विगत 65 वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं. गरीब परिवार में जन्मे खंडेलवाल कहते हैं कि यह संस्कार उन्हें अपनी माता जानकी देवी से मिला. गरीब होने के कारण कभी-कभी दो रोटी बच जाती थी, तो मेरी मां एक रोटी मुझे और एक रोटी किसी गरीब को खिलाती थी. खंडेलवाल कहते हैं कि वैसे जीव जो बोल नहीं सकते, उसे अन्न खिलाने के बाद जो आनंद मिलता है, वैसी खुशी मुझे किसी और चीज में नहीं मिलती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement