अधिकारियों की मिलीभगत से विभाग में यह खेल चल रहा है़ देवघर में एक दबंग बस मालिक और उसके सगे-संबंधी की आधा दर्जन गाड़ियां अलग-अलग मार्गों पर चल रही हैं. इस बस संचालकों ने एक ही नंबर की गाड़ी पर दो परमिट हासिल कर कई मार्गों पर कब्जा कर लिया है़ इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है.
Advertisement
परिवहन विभाग में खेल: सरकार को चूना, गाड़ी एक व परमिट दो
रांची: राज्य के परिवहन विभाग में अंतरराज्यीय मार्गों पर बस चलाने के लिए परमिट निर्गत करने में गड़बड़ी की शिकायत मिली है़ एक ही बस का दो-दो परमिट परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जा रहा है़ बस संचालक अवैध तरीके से राज्य ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा एक बस का अलग-अलग परिमट हासिल […]
रांची: राज्य के परिवहन विभाग में अंतरराज्यीय मार्गों पर बस चलाने के लिए परमिट निर्गत करने में गड़बड़ी की शिकायत मिली है़ एक ही बस का दो-दो परमिट परिवहन विभाग द्वारा जारी किया जा रहा है़ बस संचालक अवैध तरीके से राज्य ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी और क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा एक बस का अलग-अलग परिमट हासिल कर उसे दो अलग-अलग मार्गों पर चला रहे है़ं
अधिकारियों की मिलीभगत से विभाग में यह खेल चल रहा है़ देवघर में एक दबंग बस मालिक और उसके सगे-संबंधी की आधा दर्जन गाड़ियां अलग-अलग मार्गों पर चल रही हैं. इस बस संचालकों ने एक ही नंबर की गाड़ी पर दो परमिट हासिल कर कई मार्गों पर कब्जा कर लिया है़ इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है.
परमिट नयी बस का, चलाते हैं जर्जर गाड़ी : एसटीए और आरटीए कार्यालय से नयी बस का परमिट लिया जाता है, लेकिन राज्य मार्गों पर पुरानी बस का परिचालन होता है़ बस संचालक परमिट के आवेदन में नये मॉडल की गाड़ियों को दर्शाते हैं, लेकिन यात्रियों को इसकी सुविधा नहीं मिलती है़ राज्य के विभिन्न हिस्से से विभाग को इसकी सूचना भी मिलती है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती़.
फरजी परमिट बना कर रूट पर करते हैं कब्जा : दबंग बस मालिक गलत तरीके से वाहनों का परमिट बना कर खास रूट पर कब्जा करते है़ं पांच या छह गाड़ियों पर 10-12 परमिट हासिल कर अलग-अलग समय पर खास बस मालिक की ही गाड़ी निकलती है़ दूसरे संचालकों को इस तरह से रोका जाता है़ पिक आवर में अलग-अलग परमिट हासिल कर एक ही बस मालिक द्वारा बसों का संचालन होता है़.
बस नंबर- जेएच-15एच-8467
एसटीए परमिट नंबर स्थायी 123/2015- मार्ग-देवघर-भागलपुर, भाया-चानन, कटोरिया, बांका
आरटीए परमिट नंबर अस्थायी-58/2015, मार्ग-जसीडीह-गोड्डा, भया देवघर, हसडीहा
बस नंबर-जेएच-15के-3976
एसटी परमिट-स्थायी 45/2015, मार्ग- देवघर-भागलपुर, भया चानन, कटोरिया, बांका
आरटीए परमिट- स्थायी, 40/2015, मार्ग-जसीडीह-पाकुड़, भाया, देवघर, हसडीहा, गोड्डा, सुंदरपहाड़ी, लिट्टीपाड़ा
बस नंबर-जेएच04सी-2462
एसटीए परमिट- स्थायी 61/2015, मार्ग- देवघर-भागलपुर, भाया- हसडीहा, ढ़ोकामोड़, जगदीशपुर
आरटीए परमिट- स्थायी 39/2015, मार्ग-जसीडीह-गोड्डा, भाया-देवघर, हसडीहा
विधानसभा में भी उठा था मामला
यह मामला पिछले दिनों विधानसभा में भी उठा था़ विधायक प्रदीप यादव ने यह मामला शून्यकाल में उठाया था़ उन्होंने सदन को बताया था कि गलत तरीके से परमिट हासिल करने का खेल परिवहन विभाग में चल रहा है़ इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की थी़ सरकार के अंदर ऐसे मामले में कार्रवाई की तैयारी चल रही है़ कई बस संचालकों ने भी विभाग से शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement