14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो स्टील प्लांट का होगा विस्तारीकरण

रांची: ल ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन पीके सिंह ने रविवार को मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास को बताया कि सेल बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण के साथ-साथ खाली भूमि पर नये स्टील प्लांट स्थापित करना चाहता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्टील सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है, […]

रांची: ल ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन पीके सिंह ने रविवार को मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास को बताया कि सेल बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण के साथ-साथ खाली भूमि पर नये स्टील प्लांट स्थापित करना चाहता है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्टील सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है, इसके बाद भी सेल द्वारा सीएसआर के तहत कई परियोजनाओं का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में आयरन ओर खदान के लीज नवीनीकरण को लेकर राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठायेगी. उन्होंने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग एवं खान विभाग के साथ बैठक कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश. मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि पश्चिमी सिंहभूम में कई कंपनियों के आयरन ओर माइंस हैं, जिनके माध्यम से कोल्हान क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रयास किये जाने की आवश्यकता है. इसके लिए सेल को भी प्रयास करना चाहिए. श्री दास ने कहा सेल के माइंस से निकलने वाले ओर अवशेष को मध्यम एवं छोटी कंपनियों को पेलेट प्लांट के लिए उपलब्ध कराने की सहमति दी गयी है.

खाली पड़ी जमीन पर नया मेडिकल कॉलेज खोलने की है योजना : पीके सिंह

सेल के चेयरमैन पीके सिंह ने कहा कि सेल बोकारो स्टील प्लांट की खाली पड़ी जमीन पर नये मेडिकल कॉलेज समेत बाजार और झुग्गी झोंपड़ियों के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत विकसित कराना चाहता है. इसके एवज में सरकार की ओर से उचित दर पर बिजली और पानी मुहैया कराने की आवश्यकता है. इसके अलावा बोकारो और मनोहरपुर क्षेत्र में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के लिए सेंट्रलाइज्ड किचन, एक हजार आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण एवं संचालन के साथ साथ कौशल विकास के लिए कसमार में आइटीआइ का संचालन भी सीएसआर के तहत करने की योजना बनाई गयी है. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को वर्तमान समय में स्टील के क्षेत्र में विद्यमान समस्याओं से भी अवगत कराया. इस अवसर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, उद्योग विभाग के निदेशक के रविकुमार, सेल के निदेशक एस एस मोहंती, निदेशक कल्याण मैटी उपस्थित थे.

नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा : पीके सिंह

सेल के चेयरमैन पीके सिंह ने कहा कि सेल बोकारो स्टील प्लांट की खाली पड़ी जमीन पर नये मेडिकल कॉलेज समेत बाजार और झुग्गी झोंपड़ियों के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत विकसित कराना चाहता है. इसकेे एवज में सरकार की ओर से उचित दर पर बिजली और पानी मुहैया कराने की आवश्यकता है. इसके अलावा बोकारो और मनोहरपुर क्षेत्र में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के लिए सेंट्रलाइज्ड किचन, एक हजार आदिवासी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण एवं संचालन के साथ साथ कौशल विकास के लिए कसमार में आइटीआइ का संचालन भी सीएसआर के तहत करने की योजना बनाई गयी है. श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को वर्तमान समय में स्टील के क्षेत्र में विद्यमान समस्याओं से भी अवगत कराया. इस अवसर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, उद्योग विभाग के निदेशक के रविकुमार, सेल के निदेशक एस एस मोहंती, निदेशक कल्याण मैटी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें