Advertisement
विकास से रुकेगा नक्सलवाद : कुलपति
रांची : झारखंड में नक्सल समस्या को रोकने के लिए गांवों का विकास जरूरी है. गांव का विकास होने से राज्य व देश का भी विकास होगा. उक्त बातें रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कही. वे शनिवार को स्नातकोत्तर मानवशास्त्र विभाग में नेशनल सेंटर फॉर पीस, जामिया मिलिया इसलामिया नयी दिल्ली […]
रांची : झारखंड में नक्सल समस्या को रोकने के लिए गांवों का विकास जरूरी है. गांव का विकास होने से राज्य व देश का भी विकास होगा. उक्त बातें रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कही. वे शनिवार को स्नातकोत्तर मानवशास्त्र विभाग में नेशनल सेंटर फॉर पीस, जामिया मिलिया इसलामिया नयी दिल्ली व रांची विवि स्नातकोत्तर मानवशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे.
कुलपति ने नक्सल समस्या के सामाजिक आयाम पर भी प्रकाश डाला. ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के पूर्व प्रोफेसर डॉ विजय प्रकाश शर्मा ने कहा कि विकास के कारण हो रहे विस्थापन से नक्सल समस्या बढ़ी है. विस्थापन से वातावरण व पिछड़े प्रभावित होते हैं. सरकार आज तक पुनर्वास में लोगों को जमीन के बदले जमीन देने में सक्षम नहीं हो पायी है.
आगंतुकों का स्वागत डॉ अविनाश चंद्र मिश्र ने किया. इस अवसर पर डॉ अजीत कुमार सहाय, डॉ साजिद दत्ता, डॉ एसएम अब्बास, डॉ प्रभता कुमार सिंह, डॉ संजय मिश्रा, डॉ एससी गुप्ता, डॉ अभिजीत दत्ता, डॉ एसपी सिन्हा, अभिषेक, अब्दुल्लाह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement