Advertisement
स्टेडियम में मिट्टी के ढेर, खिलाड़ी सड़क पर कर रहे अभ्यास
समतलीकरण के नाम पर दो माह से स्टेडियम को कर रखा है अस्त-व्यस्त रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मिट्टी का अंबार लगा है. यहां न तो खिलाड़ी अभ्यास कर पा रहे हैं और न ही यहां किसी खेल का आयोजन हो रहा है. यहां लगातार उड़ रही धूल से मॉर्निंग वॉकर्स […]
समतलीकरण के नाम पर दो माह से स्टेडियम को कर रखा है अस्त-व्यस्त
रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मिट्टी का अंबार लगा है. यहां न तो खिलाड़ी अभ्यास कर पा रहे हैं और न ही यहां किसी खेल का आयोजन हो रहा है. यहां लगातार उड़ रही धूल से मॉर्निंग वॉकर्स को भी परेशानी हो रही है.
पास में ही संचालित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) सेंटर के बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. पिछले दो महीने से सेंटर के बच्चे सुबह में या तो सड़क पर अभ्यास कर रहे हैं या होटवार जाकर वहां बने एथलेटिक्स स्टेडियम में. पिछले लगभग दो महीने से स्टेडियम में समतलीकरण का काम चल रहा है, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. यहां मिट्टी गिरायी गयी है, जिससे न सिर्फ खिलाड़ियों, बल्कि आम लोगों को भी परेशानी हो रही है.
स्प्रिंकलर सिस्टम खराब : बिरसा स्टेडियम का निर्माण 1988 में हुआ था.
40000 क्षमता वाले इस स्टेडियम में तब स्प्रिंकलर भी लगवाये गये थे. बाद में वाटर सप्लाई पाइप लाइन में खराबी आने के बाद स्प्रिंकलर सिस्टम फेल हो गया. वर्ष 2011 में 34वें राष्ट्रीय खेलों के समय स्टेडियम से लगभग एक फीट मिट्टी निकाली गयी. जेसीबी से मिट्टी निकालने के क्रम में स्प्रिंकलर के सभी पाइप टूट गये, जिससे अब यहां पानी का छिड़काव नहीं होता है.
वर्ष 2014 में मिट्टी भर कर इसे समतल करने का किया गया था फैसला
वर्ष 2014 में तत्कालीन खेल मंत्री गीताश्री उरांव ने स्टेडियम के समतलीकरण के लिए मिट्टी भरने का आदेश खेल विभाग को जारी किया था. चुनाव और नयी सरकार के गठन के कारण इस कार्य में विलंब हुआ और अब जाकर यहां काम शुरू किया गया है. डीडीएस कंस्ट्रक्शन के एक अधिकारी ने बताया कि अगले एक महीने यह काम पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी जेसीबी से मिट्टी को तोड़ा जा रहा है. अभी पानी डालने से मिट्टी बैठ जायेगी और समतलीकरण में परेशानी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement