21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम में 77 लाख के उपकरण अनुपयोगी

रांची: महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर में विभिन्न बीमारियों के इलाज व उन्हें मापने के लिए खरीदे गये कुल 618 बायो मेडिकल उपकरणों में से 77 लाख से अधिक के कुल 279 उपकरण कार्यशील नहीं हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि ये उपकरण खराब हैं या इनके संचालन के लिए टेकनीशियन […]

रांची: महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) एंड हॉस्पिटल, जमशेदपुर में विभिन्न बीमारियों के इलाज व उन्हें मापने के लिए खरीदे गये कुल 618 बायो मेडिकल उपकरणों में से 77 लाख से अधिक के कुल 279 उपकरण कार्यशील नहीं हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि ये उपकरण खराब हैं या इनके संचालन के लिए टेकनीशियन नहीं है या इन्हें यूं ही छोड़ दिया गया है.

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) की सर्वे रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. यह सर्वे एक निजी फर्म एचएलएल ने किया है. इसी रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि 18.45 लाख से अधिक के 45 उपकरणों को खरीद कर या तो गोदाम में रख दिया गया है, या फिर इन्हें संबंधित विभागों में छोड़ दिया गया है.

इधर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा अस्पताल के अधीक्षक दोनों का कहना है कि उनके ज्यादातर उपकरण काम कर रहे हैं तथा गोदाम में कुछ भी नहीं रखा है. अधीक्षक ने तो बाकायदा सर्वे रिपोर्ट पर ही सवाल खड़ा कर दिया. गौरतलब है कि रांची के रिम्स में कुल उपकरणों की संख्या 2377 है, पर वहां भी कोई उपकरण गोदाम में बंद नहीं हैं.

18.45 लाख से अधिक के उपकरण गोदाम में

एक्स-रे मशीन

यूएसजी मशीन

अोटी लाइट

अोटी टेबल

संक्शन एपरेटस

स्टेरिलाइजर

रेफ्रिजिरेटर

अॉटो क्लेव मशीन

माइक्रोस्कोप बायनोकुलर

ल्रेनगोस्कोप

ल्रेनगोस्कोप

बीपी एपरेटस

एबीजी एनलाइजर

बोयल्स एपरेटस

कॉटरी मशीन

डीप फ्रीजर

इसीजी रेकॉर्डर

आइस लाइंड रेफ्रिजिरेटर

लेप्रोस्कोपी सिस्टम

मल्टीपारा मॉनिटर

वेंटिलेटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें