रातू: बैंक हर किसी को ऋण देता है. आम आदमी ऋण का सही तरीके से उपयोग कर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकता है. ये बातें एसएलबीसी के महाप्रबंधक जैन भूषण ने कही. वह शुक्रवार को रातू में आयोजित बैंक ऑफ इंडिया के जिला स्तरीय ऋण वितरण शिविर को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य के 15 जिला में बीओआइ अग्रणी बैंक है़ बैंक से ऋण लेकर सही समय पर वापस कर बैंक से मधुर संबंध बनायें रखें. क्षेत्रीय प्रबंधक आइएम मल्लिक ने कहा कि ग्राहकों का पैसा ऋण के रूप में बैंक देता है़ उसे वापस कर आम व्यक्ति जीवन की ऊंचाई को छू सकता है़.
शिविर में 350 लोगों के बीच 44.54 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. इनमें वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, व्यवसाय ऋण, केसीसी आदि शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन यूडी बागे ने किया. मौके पर एलडीएम एसडी घोषाल, एजीएम के राव, एनपी चंदन, सीपीसी एसके गुप्ता, एससी मिश्र, शाखा प्रबंधक एसएसपी होरो समेत अन्य शाख प्रबंधक उपस्थित थ़े.