जानकारी के अनुसार खूंटी थानेदार अरुण कुमार दुबे एवं सअनि कृष्णकांत पांडा मारंगहादा क्षेत्र में अपराधियों की खोज में जुटे थे. उसी वक्त थानेदार को सूचना मिली कि देव गांव में ग्रामीणों ने पीएलएफआई उग्रवादी राजेन डहंगा को पकड़ रखा है. इसी सूचना पर थानेदार मारंगहादा स्थित सीआरपीएफ के उप-कमांडेंट विजय शंकर सिंह एवं जवानों को लेकर वहां पहुंचे. पूछताछ में राजेन डहंगा ने कहा कि वह चुकरू निवासी संदू मुंडा एवं राजू मुंडा के गिरोह में शामिल है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घर से ही बरामद बरामद हुए. गिरफ्तार उग्रवादियों ने इस गत छह जनवरी को छोटराय मुंडा हत्याकांड सहित मुरहू में एक पादरी एवं रनिया में सुरेंद्र संगा की हत्या की बात स्वीकारी.
Advertisement
खूंटी के देव गांव में पुलिस ने की छापेमारी, पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
खूंटी: खूंटी पुलिस ने गत एक मार्च की शाम क्षेत्र के देव गांव में छापेमारी कर पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में चुकरू गांव के संदू मुंडा, राजू मुंडा और पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव के पोड़ंगेर निवासी राजेन डहंगा शामिल हैं. इनके पास से दो डीबीबीएल बंदूक एवं 40 की […]
खूंटी: खूंटी पुलिस ने गत एक मार्च की शाम क्षेत्र के देव गांव में छापेमारी कर पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में चुकरू गांव के संदू मुंडा, राजू मुंडा और पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव के पोड़ंगेर निवासी राजेन डहंगा शामिल हैं. इनके पास से दो डीबीबीएल बंदूक एवं 40 की संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.
जानकारी के अनुसार खूंटी थानेदार अरुण कुमार दुबे एवं सअनि कृष्णकांत पांडा मारंगहादा क्षेत्र में अपराधियों की खोज में जुटे थे. उसी वक्त थानेदार को सूचना मिली कि देव गांव में ग्रामीणों ने पीएलएफआई उग्रवादी राजेन डहंगा को पकड़ रखा है. इसी सूचना पर थानेदार मारंगहादा स्थित सीआरपीएफ के उप-कमांडेंट विजय शंकर सिंह एवं जवानों को लेकर वहां पहुंचे. पूछताछ में राजेन डहंगा ने कहा कि वह चुकरू निवासी संदू मुंडा एवं राजू मुंडा के गिरोह में शामिल है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घर से ही बरामद बरामद हुए. गिरफ्तार उग्रवादियों ने इस गत छह जनवरी को छोटराय मुंडा हत्याकांड सहित मुरहू में एक पादरी एवं रनिया में सुरेंद्र संगा की हत्या की बात स्वीकारी.
संगठन का विस्तार करना था : गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि संगठन के जोनल कमांडर की ओर से उन्हें संगठन विस्तार के लिए चार बंदूक व कारतूस दिये गये थे. सभी उग्रवादी खूंटी-मारंगहादा एरिया कमांडर पट्टू नाग के लिए काम करते थे. पूछताछ के बाद तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement