23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सचिव का रिम्स प्रबंधन को निर्देश, मेडॉल से ही जांच करायें रिम्स के चिकित्सक

रांची: स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने रिम्स प्रबंधन को निर्देश दिया है कि मरीजों की जांच निजी जांच एजेंसी मेडॉल से सुनिश्चित करायी जाये. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि चिकित्सक जांच के लिए मरीजों को मेडॉल नहीं भेजते हैं. ऐसी स्थिति में मरीजों को निजी जांच घरों में जाना पड़ता है. स्वास्थ्य सचिव […]

रांची: स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने रिम्स प्रबंधन को निर्देश दिया है कि मरीजों की जांच निजी जांच एजेंसी मेडॉल से सुनिश्चित करायी जाये. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि चिकित्सक जांच के लिए मरीजों को मेडॉल नहीं भेजते हैं. ऐसी स्थिति में मरीजों को निजी जांच घरों में जाना पड़ता है. स्वास्थ्य सचिव के निर्देश के बाद रिम्स प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया है.
अधीक्षक व उपाधीक्षक नहीं करते सहयोग
स्वास्थ्य सचिव ने अपने निर्देश में यह लिखा है कि अधिकृत जांच एजेंसी मेडॉल की जांच में अधीक्षक व उपाधीक्षक सहयोग नहीं करते है़ं रिम्स प्रबंधन इस मामले में इन्हें निर्देशित करे़ रिम्स प्रबंधन ने अधीक्षक व उपाधीक्षक को स्वास्थ्य सचिव के निर्देश की जानकारी दे दी है़
पहले अपनी जांच को देंगे तरजीह
रिम्स के चिकित्सकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हमारे अस्पताल में पैथोलाॅजी, माइक्रोबॉयोलॉजी एवं बॉयोकेमेस्ट्री विभाग है, जहां जांच की सुविधा है़ जब हम खुद जांच कर सकते हैं, तो निजी जांच एजेंसी पर क्यों भरोसा करे़ं हम पहले अपने विभाग को तरजीह देंगे़ जो जांच हमारे यहां नहीं होगी, उसी को मेडॉल में रेफर किया जायेगा़.
क्यों नहीं कराना चाहते जांच
रिम्स में चिकित्सकों के परामर्श के बाद भी मरीज के परिजन मेडॉल से जांच नहीं कराना चाहते है़ं इसका कारण यह है कि मेडॉल ने कई बार मरीजों को गलत रिपोर्ट दी है़ आशंका होने पर जब चिकित्सकों ने रिम्स या अन्य जांच घरों से दुबारा जांच करायी, तो रिपोर्ट अलग मिला. एक मरीज को मेडॉल ने एचआइवी संक्रमित बता दिया था, जबकि रिम्स में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें