14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका पर धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तार

रांची: लालपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी चर्च कॉपलेक्स स्थित उनके आॅफिस से हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया. उनके खिलाफ अनिल कुमार की शिकायत पर वर्ष 2014 में केस दर्ज हुआ था. अनिल कुमार का आरोप था चंद्रकांत […]

रांची: लालपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में व्यवसायी चंद्रकांत गोपालका को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी चर्च कॉपलेक्स स्थित उनके आॅफिस से हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया. उनके खिलाफ अनिल कुमार की शिकायत पर वर्ष 2014 में केस दर्ज हुआ था.

अनिल कुमार का आरोप था चंद्रकांत गोपालका ने उनसे फ्लैट खरीदा था. जिसके एवज में चंद्रकांत गोपालका ने उन्हें रुपये का भुगतान किया था. अनिल के एकाउंट में 20 लाख रुपये जमा करवाये थे, लेकिन बैंक अधिकारियों के सहयोग से उन्होंने बाद में रुपये निकलवा लिये. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान भी चंद्रकांत गोपालका पर धोखाधड़ी का आरोप सही पाया था. उनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट जारी था. इन दिनों पुलिस एसएसपी के निर्देश पर लंबित वारंट का निष्पादन कर रही है. एसएसपी के निर्देश के तहत ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
अदालत में पेशी, न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश
जेएम चंद्रभानु कुमार की अदालत में सोमवार को धोखाधड़ी मामले में आरोपी चंद्रकांत गोपलका को पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 11 मार्च तय की गयी है. यह मामला लालपुर थाना कांड संख्या 11/14 से संबंधित है. चंद्रकांत गोपलका (दीपा फ्लावर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक) ने अनिल कुमार से फ्लैट बुक कराया था, उसने 20 लाख रुपये का चेक अनिल कुमार को दिया था. चेक की राशि अनिल कुमार के खाते में ट्रांसफर हो भी गयी थी, पर चंद्रकांत ने बैंक की मिलीभगत से फरजीवाड़ा कर अनिल कुमार के एकाउंट से राशि वापस ले ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें