इससे पहले सिटी एसपी से सभी पेट्रोल पंप संचालक के साथ बैठक की. उनकी समस्याओं को सुना और उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में सभी एएसपी, डीएसपी और राजधानी के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. सिटी एसपी ने बताया कि सभी जवानों को ब्रीफिंग कर दी गयी है. सभी जवानों को थाना क्षेत्र के हिसाब से बांटा गया है. वैसे स्थान जहां छिनतई की घटनाएं होती हैं, वहां भी टाइगर मोबाइल में तैनात जवान गश्ती पर रहेंगे. जवानों की तैनाती का मूल उद्देश्य क्राइम कंट्रोल करना है. सोमवार से इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा. अब डीएसपी और थाना प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक करेंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.
Advertisement
पहल: पेट्रोल पंप से बैंक तक सुरक्षित पहुंचायेगी और लायेगी पुलिस, कर्मी की सुरक्षा करेंगे जवान
रांची: राजधानी के सभी पेट्रोल पंप के कर्मी या संचालक जब बैंक में रुपये जमा कराने या निकालने के लिए जायेंगे, तब उनके साथ एक टाइगर मोबाइल पर तैनात दो जवान साथ रहेंगे. इस काम में राजधानी में 100 जवानों को लगाया गया है. जवानों को 50 बाइक भी उपलब्ध करायी गयी है. एक-एक बाइक […]
रांची: राजधानी के सभी पेट्रोल पंप के कर्मी या संचालक जब बैंक में रुपये जमा कराने या निकालने के लिए जायेंगे, तब उनके साथ एक टाइगर मोबाइल पर तैनात दो जवान साथ रहेंगे. इस काम में राजधानी में 100 जवानों को लगाया गया है. जवानों को 50 बाइक भी उपलब्ध करायी गयी है.
एक-एक बाइक पर दो जवान रहेंगे. जवान समय-समय पर पेट्रोल पंप पर जायेंगे, वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. पेट्रोल पंप में रखे रजिस्टर पर हाजिरी बनायेंगे. इसके अलावा टाइगर मोबाइल के जवानों का काम होगा वे समय-समय पर शॉपिंग मॉल, बैंक एटीएम, स्कूल-कॉलेज के पास पहुंचें. वहां की गतिविधियों की निगरानी करें. संदिग्ध की गतिविधयों पर नजर रखें और अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के निर्देश पर काम करें. टाइगर मोबाइल में तैनात जवानों को कैसे काम करना है, इसको लेकर सिटी एसपी किशोर कौशल ने रविवार को सभी जवानों को ब्रीफिंग भी की. थाना क्षेत्र के हिसाब से जवानों की ड्यूटी बांट दी गयी है.
इससे पहले सिटी एसपी से सभी पेट्रोल पंप संचालक के साथ बैठक की. उनकी समस्याओं को सुना और उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में सभी एएसपी, डीएसपी और राजधानी के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. सिटी एसपी ने बताया कि सभी जवानों को ब्रीफिंग कर दी गयी है. सभी जवानों को थाना क्षेत्र के हिसाब से बांटा गया है. वैसे स्थान जहां छिनतई की घटनाएं होती हैं, वहां भी टाइगर मोबाइल में तैनात जवान गश्ती पर रहेंगे. जवानों की तैनाती का मूल उद्देश्य क्राइम कंट्रोल करना है. सोमवार से इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा. अब डीएसपी और थाना प्रभारी भी अपने-अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक करेंगे. उनकी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement