14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहरे कुओं में भी सूख गया पानी

हाल. हरमू रोड, कुम्हार टोली यहां लोग फरवरी माह में ही जल संकट से जूझ रहे हैं. मोहल्ले के 30 से अधिक घरों के कुएं इस फरवरी माह में ही सूख गये हैं. ये ऐसे कुएं हैं, जिनका पानी गरमी के दिनों में भी नहीं सूखता था. रांची : हरमू रोड स्थित कुम्हार टोली की […]

हाल. हरमू रोड, कुम्हार टोली
यहां लोग फरवरी माह में ही जल संकट से जूझ रहे हैं. मोहल्ले के 30 से अधिक घरों के कुएं इस फरवरी माह में ही सूख गये हैं. ये ऐसे कुएं हैं, जिनका पानी गरमी के दिनों में भी नहीं सूखता था.
रांची : हरमू रोड स्थित कुम्हार टोली की आबादी पांच हजार के आसपास है. इस माेहल्ले में नगर निगम द्वारा चार चापानल लगाये गये थे. इन चार चापानलों में से तीन ने पानी देना बंद कर दिया है. एक चापानल तो ऐसा है, जो सिर्फ सुबह में ही एक घंटा तक पानी देता है. माेहल्ले के निचले हिस्से में लगाये गये एक चापानल की हालत थोड़ी बहुत ठीक है. मोहल्ले के अधिकतर लोग इसी चापाकल से लाइन लगा कर पानी भरते हैं.
बोरिंग की हालत खराब
मोहल्ले के 200 से अधिक घरों में लोगों ने बोरिंग कराया है. परंतु फरवरी माह में ही इससे पानी निकलना बंद हो गया. मोहल्ले के लोगों की मानें तो तीन-चार घंटा मोटर चलाने के बाद दो हजार लीटर का एक टंकी फुल होता है.
दो साल से ऐसे हालात
मोहल्ले के ही अकलु उरांव कहते हैं कि आज से पांच वर्ष पहले मोहल्ले के लोग यह जानते भी नहीं थे कि जल संकट क्या होता है. उस समय मोहल्ले के सारे कुओं में गरमी के दिनों में भी पानी लबालब रहता था. परंतु पिछले दो वर्ष से तो स्थिति ऐसी हो गयी है कि सुबह के दो घंटे व शाम के दो घंटे पानी की जुगाड़ में ही गुजर जाता है.
पिछले पांच वर्षों में यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पहले जल संकट की कोई स्थिति नहीं थी. परंतु हाल के दिनों में हमें पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.
अकलू उरांव
मोहल्ले में जल संकट की स्थिति है. घर में कराये गये बोरिंग भी सूखने के कगार पर है. नगर निगम मोहल्ले में पर्याप्त संख्या में एचवाइडीटी लगाये, ताकि हमें परेशान न होना पड़े.
संजीव कुमार सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें