Advertisement
तेनुघाट : आज से सुधरेगी बिजली की आपूर्ति
रांची : तेनुघाट के यूनिट नंबर एक से रविवार की दोपहर बाद फुल लोड बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से इस यूनिट की मरम्मत के कारण बिजली उत्पादन बाधित था. विभाग के अधिकारी ने कहा कि फैन साइड में आयी खराबी को दूर कर लिया गया है. 28 […]
रांची : तेनुघाट के यूनिट नंबर एक से रविवार की दोपहर बाद फुल लोड बिजली का उत्पादन शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से इस यूनिट की मरम्मत के कारण बिजली उत्पादन बाधित था. विभाग के अधिकारी ने कहा कि फैन साइड में आयी खराबी को दूर कर लिया गया है. 28 फरवरी से हम इस यूनिट से फुल लोड बिजली का उत्पादन करने लगेंगे. वर्तमान में इस यूनिट से 90 मेगावाट व दो नंबर से 180 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.
पतरातू से 29 से उत्पादन शुरू होने की संभावना : पतरातू थर्मल पावर के यूनिट नंबर 10 से 29 फरवरी तक बिजली उत्पादन होने की संभावना है. इसके बाद ही स्थिति सामान्य होगी़ मालूम हो कि यहां पिछले कई दिनों से उत्पादन शून्य है. इससे राज्य में बिजली की कमी हो गयी है.
इस कमी को पूरा करने के लिए बिजली की कटौती की जा रही है. सेंट्रल सेक्टर से अतिरिक्त बिजली लेकर राज्य में बाधित रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. फिलहाल 120 मेगावाट की कटौती हो रही है. फिलहाल रांची को फुल लोड बिजली दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement