हो-हंगामे के बीच स्पीकर ने कहा कि सरकार राजधानी में एक महीने की आपराधिक घटनाओं की रिपोर्ट लेकर सदन को अवगत कराये़ एक दूसरे प्रश्न की चर्चा के दौरान स्पीकर ने कहा कि वे आज विधानसभा परिसर का निरीक्षण कर रहे थे़ विधानसभा में सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम पौने ग्यारह बजे तक नहीं खुला था़ विधानसभा की सुरक्षा का मामला है़ अब इसे सरकार देखे़ पुलिस सुस्त है या दुरुस्त़.
Advertisement
राजधानी में हो रही अपराधिक घटनाओं की रिपोर्ट देगी सरकार
रांची : शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजधानी में विधि-व्यवस्था को लेकर सवाल उठे़ विधायक प्रदीप यादव का कहना था कि राजधानी में हर दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है़ं कभी हत्या, तो कभी लूट़ सरकार की ओर से इस पर चुप्पी है़ सरकार का जवाब आना चाहिए़. हो-हंगामे के बीच स्पीकर […]
रांची : शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजधानी में विधि-व्यवस्था को लेकर सवाल उठे़ विधायक प्रदीप यादव का कहना था कि राजधानी में हर दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है़ं कभी हत्या, तो कभी लूट़ सरकार की ओर से इस पर चुप्पी है़ सरकार का जवाब आना चाहिए़.
हो-हंगामे के बीच स्पीकर ने कहा कि सरकार राजधानी में एक महीने की आपराधिक घटनाओं की रिपोर्ट लेकर सदन को अवगत कराये़ एक दूसरे प्रश्न की चर्चा के दौरान स्पीकर ने कहा कि वे आज विधानसभा परिसर का निरीक्षण कर रहे थे़ विधानसभा में सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम पौने ग्यारह बजे तक नहीं खुला था़ विधानसभा की सुरक्षा का मामला है़ अब इसे सरकार देखे़ पुलिस सुस्त है या दुरुस्त़.
पहाड़ी मंदिर में लगे तिरंगे का मामला उठाया : कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने पहाड़ी मंदिर में लगे तिरंगे का मामला उठाया़ उन्होंने कहा कि देश के रक्षा मंत्री ने इसका उदघाटन किया. उदघाटन के बाद दो-तीन दिन भी तिरंगा ठीक से नहीं फहरा रहा है़ सरकार इससे जुड़े लोगों से बात करे़
खरसावां गोलीकांड की हो न्यायिक जांच
झामुमो विधायकों ने खरसावां गोली कांड की न्यायिक जांच की मांग की़ झामुमो विधायक दीपक बिरुआ, अनिल मुरमू, कुणाल षाड़ंगी सहित दूसरे विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन भी किया़ विधायकों का कहना था कि सरकार शहीदों को सम्मान दे़ दीपक बिरुआ ने सदन में कहा कि झारखंड के शहीदों के लिए पेंशन योजना शुरू नहीं की गयी है़
राजधानी में लगेंगे कैमरे
विधायक विरंची नारायण ने ध्यानाकर्षण के तहत राजधानी सहित राज्य के औद्योगिक शहरों में सीसीटीवी लगाने का मामला उठाया़ विधायक का कहना था कि उन्होंने अपने विधायक फंड से 12 लाख रुपये देकर बोकारो में सीसीटीवी लगवायी है़ इससे आपराधिक घटना रोकने में सहायता मिली है़ अनंत ओझा ने भी साहेबगंज में सीसीटीवी लगायी है़ मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि सरकार ने पहले चरण में रांची में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement