10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्शियल गाड़ियों में स्पीड गवर्नर सिस्टम

आगमन. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य डॉ सोइ चार दिनों के लिए रांची पहुंचे, कहा, रांची : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) के सदस्य डॉ कमलजीत सोई ने कहा कि पूरे विश्व में भारत सड़क दुर्घटना के क्षेत्र में अव्वल है. सबसे ज्यादा मौतें यही होती है. उन्होंने कहा […]

आगमन. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य डॉ सोइ चार दिनों के लिए रांची पहुंचे, कहा,
रांची : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) के सदस्य डॉ कमलजीत सोई ने कहा कि पूरे विश्व में भारत सड़क दुर्घटना के क्षेत्र में अव्वल है. सबसे ज्यादा मौतें यही होती है.
उन्होंने कहा कि देश में हर दन 500 से ज्यादा मौतें हो रही है. झारखंड के अध्ययन से पता चला है कि यहां सालाना पांच से छह हजार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसमें 3000 से लेकर 3500 लोगों की जानें जा रही है. झारखंड में 2014 में 2922 लोगों की मौतें हुई है. ऐसे में केंद्र सरकार ने रोड सेफ्टी को प्राथमिकता पर लिया है.
दुर्घटनाअों को कम करने के लिए कॉमर्शियल वाहनों में स्पीड गवर्नर सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि 40 से 50 फीसदी दुर्घटनाएं केवल कॉमर्शियल वाहनों से हो रही है.बड़े वाहनों के अोवर लोड व तेज गति होने से ऐसा हो रहा है. ऐसे में इन वाहनों पर स्पीड गवर्नर सिस्टम लगा देने से 20 से 25 फीसदी मौतें कम हो जायेगी. डॉ सोई बुधवार को होटल ली-लेक में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
डॉ सोई ने कहा कि कर्नाटक में यह सिस्टम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि गाड़ियों में शुरू में ही यह सिस्टम लगा दी जाये, तभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बावजूद राज्य सरकारों द्वारा इस दिशा में कुछ नहीं किया गया है.
वहीं 15 अप्रैल 2015 को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने भी स्पीड गवर्नर के संबंध में अधिसूचना जारी की है. इस संबंध में डॉ सोई परिवहन विभाग के सचिव/आयुक्त से विचार-विमर्श की है. उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाना, गेत गति से वाहन चलाना, ड्राइवरों की स्थिति आदि भी दुर्घटनाअों के प्रमुख कारण हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही रोड सेफ्टी नीति भी पेश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें