23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार की एजेंसी की 137 सड़कों की जांच करायी जायेगी

रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 137 वैसी सड़कों की जांच की जायेगी, जिसका निर्माण राज्य सरकार की एजेंसी जेएसआरआरडीए ने कराया था. वहीं 94 योजनाएं केंद्रीय एजेंसियों ने पूरी करायी है. एक अप्रैल 2012 से लेकर 31 मार्च 2015 तक पूर्ण कराये गये कार्यों की ही जांच करायी जा रही है. इन […]

रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 137 वैसी सड़कों की जांच की जायेगी, जिसका निर्माण राज्य सरकार की एजेंसी जेएसआरआरडीए ने कराया था. वहीं 94 योजनाएं केंद्रीय एजेंसियों ने पूरी करायी है. एक अप्रैल 2012 से लेकर 31 मार्च 2015 तक पूर्ण कराये गये कार्यों की ही जांच करायी जा रही है. इन सारी सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए निगरानी को जिम्मा दिया गया है.
कहां-कहां की सड़कों की हो रही जांच
बोकारो : एचएससीएल-08, जेएसआरआरडीए-01
चतरा : एचएससीएल-04, जेएसआरआरडीए-03
देवघर : एनपीसीसी-01, जेएसआरआरडीए 06
दुमका : एनबीसीसी-09, जेएसआरआरडीए-25
पू सिंहभूम : एनपीसीसी-15, जेएसआरआरडीए-03
गढ़वा : एनबीसीसी -06, जेएसआरआरडीए-14
गिरिडीह : एचएससीएल-03, जेएसआरआरडीए-01
गोड्डा : जेएसआरआरडीए-04
गुमला : एनपीसीसी-05, एनबीसीसी-01, जेएसआरआरडीए-05
हजारीबाग : एचएससीएल-04, जेएसआरआरडीए-08
जामताड़ा : जेएसआरआरडीए-22
कोडरमा : एचएससीएल-01, जेएसआरआरडीए-02
खूंटी : एनबीसीसी-01, जेएसआरआरडीए-01
लातेहार : एनपीसीसी-02, जेएसआरआरडीए-01
लोहरदगा : जेएसआरआरडीए-01
पाकुड़ : जेएसआरआरडीए-09
पलामू : एचएससीएल-16, जेएसआरआरडीए-08
रांची : एनबीसीसी-06, जेएसआरआरडीए-03
रामगढ़ : एचएससीएल-02, जेएसआरआरडीए-03
साहेबगंज : जेएसआरआरडीए-07
सरायकेला-खरसावां : एनपीसीसी-02, जेएसआरआरडीए-02
सिमडेगा : इरकॉन-01, जेएसआरआरडीए-05
प सिंहभूम : एनपीसीसी-07, जेएसआरआरडीए-02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें