नर्सिंग की पढ़ाई करती है, लेकिन जब नौकरी की बारी आती है, तो उनको दैनिक मजदूरों से भी कम वेतन मिलता है. रेजा को प्रतिदिन 350 रुपये दिहाड़ी मिलती है, जबकि नर्सों को प्रतिदिन 301 रुपये पर नियुक्त किया जाता है. यानी नर्सों को प्रत्येक माह नौ हजार रुपये वेतन मिलता है. इएसआइ व इपीएफ का पैसा कटने के बाद नर्सों को हाथ में सात हजार रुपये ही मिलता है. निजी अस्पतालों में नर्सों का वेतन बहुत कम है. शहर के तीन-चार बड़े अस्पतालों में नर्सें छह हजार से रुपये में सेवा देती है. अस्पताल मरीजों के इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूलते हैं, लेकिन इलाज में मुख्य भूमिका निभाने वाली नर्सों को एक मजदूर से भी कम पैसा दिया जाता है. शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में कम वेतन के कारण नर्सें काम छोड़ रही है.
Advertisement
विडंबना: बदहाली में जिंदगी, ट्रेंड नर्सों को रेजा से भी कम वेतन
रांची: राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में सेवा दे रही ट्रेंड नर्सों को रेजा से भी कम मजदूरी मिलती है. नर्सें प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज में नामांकन लेती है. नर्सिंग की पढ़ाई करती है, लेकिन जब नौकरी की बारी आती है, तो उनको दैनिक मजदूरों से भी कम वेतन मिलता है. […]
रांची: राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में सेवा दे रही ट्रेंड नर्सों को रेजा से भी कम मजदूरी मिलती है. नर्सें प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज में नामांकन लेती है.
नर्सिंग की पढ़ाई करती है, लेकिन जब नौकरी की बारी आती है, तो उनको दैनिक मजदूरों से भी कम वेतन मिलता है. रेजा को प्रतिदिन 350 रुपये दिहाड़ी मिलती है, जबकि नर्सों को प्रतिदिन 301 रुपये पर नियुक्त किया जाता है. यानी नर्सों को प्रत्येक माह नौ हजार रुपये वेतन मिलता है. इएसआइ व इपीएफ का पैसा कटने के बाद नर्सों को हाथ में सात हजार रुपये ही मिलता है. निजी अस्पतालों में नर्सों का वेतन बहुत कम है. शहर के तीन-चार बड़े अस्पतालों में नर्सें छह हजार से रुपये में सेवा देती है. अस्पताल मरीजों के इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूलते हैं, लेकिन इलाज में मुख्य भूमिका निभाने वाली नर्सों को एक मजदूर से भी कम पैसा दिया जाता है. शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में कम वेतन के कारण नर्सें काम छोड़ रही है.
रिम्स में 301 रुपये पर बहाल हुईं 30 नर्सें : रिम्स में अंकोलॉजी विंग शुरू किया जा रहा है. इसके लिए नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ की आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति की जा रही है. 30 नर्सों की बहाली 301 रुपये प्रतिदिन पर की गयी है.
स्थायी नर्स को मासिक 40 हजार से ज्यादा : सरकारी अस्पताल में स्थायी नियुक्ति होने पर नर्सों को 40 हजार रुपये तक वेतन मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement